नागपुर को मिली सौगात, मेडिकल फील्ड में नई तकनीक लाएगी होरिबा-CM फडणवीस

Japanese company Horiba is going to start regent making factory in Nagpur
नागपुर को मिली सौगात, मेडिकल फील्ड में नई तकनीक लाएगी होरिबा-CM फडणवीस
नागपुर को मिली सौगात, मेडिकल फील्ड में नई तकनीक लाएगी होरिबा-CM फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जापानी कंपनी किसी भी निर्णय को लेने के पहले उस विषय की गहराई को समझती हैं। मैं यह पहला मौका देख रहा हूं, जब बहुत कम समय में निर्णय के साथ ही नागपुर में फैक्टरी का भूमिपूजन किया जा रहा है। यह फैक्टरी मेडिकल फील्ड में नई तकनीक लाएगी।

वे बुटीबोरी में होरिबा कंपनी की रीजेंट बनाने वाली फैक्टरी के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे। पहले चरण में प्रकल्प पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री फडणवीस के अलावा केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवाल, सांसद डॉ.विकास महात्मे, कृपाल तुमाने, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक समीर मेघे, जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, होरिबा कंपनी के भारत में चेयरमैन डॉ.जय हाखू, अध्यक्ष राजीव गौतम उपस्थित थे।

नई फील्ड का मिलेगा लाभ, उपलब्ध करवाएंगे सुविधाएं
फडणवीस ने कहा कि चैयरमैन हाखू ने मुझसे वादा किया था कि वह महाराष्ट्र में पुणे के बाद नागपुर में भी निवेश करेंगे और भूमिपूजन से उसकी शुरुआत हो गई। मेडिकल क्षेत्र में रीजेंट का निर्माण होने से एकदम से नई फील्ड खुलेगी और मुझे विश्वास है कि होरिबा के अनुभव के बाद और भी कई सारी जापान की कंपनी नागपुर में आएंगी। कंपनी को जो भी सुविधाओं की अपेक्षा है, उनको हम निश्चित रूप से उपलब्ध करवाएंगे। चेयरमैन डॉ.हाखू ने कहा कि नागपुर में रीजेंट बनने से देश के ग्रामीण एरिया में पहुंचने में आसानी होगी। नागपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट कनेक्शन भी बहुत अच्छी है। 

मेडिकल डिवाइसेस पार्क तैयार करना चाहते हैं गडकरी
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी यहां मेडिकल डिवाइसेस पार्क तैयार करना चाहते हैं, इस विषय को लेकर मेडिकल डिवाइसेस फील्ड में काम करने वाले लोगों के साथ सेमिनार किया था, जिसमें मेडिसिन और मेडिकल डिवाइसेस दोनों में ही लोगों की रुचि नागपुर की ओर दिखाई पड़ रही है। पिछले तीन साल में मिहान, बुटीबोरी में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है और रोजगार भी निर्माण हो रहा है। 

Created On :   16 July 2018 11:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story