जावड़ेकर का आरोप, प्रफुल पटेल ने एयर इंडिया को घाटे में डाला, पीएमसी बैंक गड़बड़ी की भी हो जांच

Javadekars allegation, Praful Patel is responsible for losses Air India
जावड़ेकर का आरोप, प्रफुल पटेल ने एयर इंडिया को घाटे में डाला, पीएमसी बैंक गड़बड़ी की भी हो जांच
जावड़ेकर का आरोप, प्रफुल पटेल ने एयर इंडिया को घाटे में डाला, पीएमसी बैंक गड़बड़ी की भी हो जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एयर इंडिया कंपनी के संकट के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व केंद्रीय उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाए है कि पटेल ने ही एयर इंडिया का कबाड़ा किया है। 18 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी वाली एयर इंडिया कंपनी ने 60 हजार करोड़ रुपये के विमान खरीदे। लेकिन विमान का कोई उपयोग ही नहीं हुआ। पंजाब महाराष्ट्र बैंक आर्थिक अनियमितता प्रकरण में भी पटेल की लिप्तता की जांच की आवश्यकता है। गौरतलब है कि प्रफुल पटेल पर माफिया दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची के साथ आर्थिक व जमीन के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं। इन प्रकरणों की जांच ईडी अर्थात प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से की जा रही है। शुक्रवार का चुनाव प्रचार के सिलसिल में नागपुर में आए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने पत्रकारों से चर्चा की। श्री जावडेकर ने कहा कि विविध मामलों में पटेल का ही नाम क्यों जुड़ जाता है,यह भी जांच का विषय है। 18 हजार करोड़ की एयर इंडिया कंपनी ने 60 हजार करोड के विमान खरीदे लेकिन उनका उपयोग नहीं किया गया। एयर इंडिया के मार्ग निजी विमान कंपनियों को दिए गए। एयर इंडिया को पटेल व उनके सहयोगियों ने डूबोया। डॉ.मनमोहनसिंह प्रधानमंत्री थे तब देश में फोन बैंकिंग शुरु की गई। फोन करके करोड़ों के कर्ज मंजूर किए गए। पीएमसी बैंक आर्थिक अनियमितता मामले में भी पटेल की जांच हाेना चाहिए।

पवार नहीं संभाल पा रहे दल

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार स्वयं के दल को संभाल नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस नेता सुशील शिंदे कह चुके हैं कि वे थक गए हैं। यह तय नहीं हो पाता है कि विरोधक िकस ओर है। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के देश विरोधी नारे लगानेवालों का समर्थन करनेवाले कांग्रेस के नेता सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं।

सावरकर पर अध्ययन करें

विनायक दामोदर सावरकर को भारतरत्न सम्मान के संकल्प मामले पर बहस को लेकर श्री जावड़ेकर ने कहा कि पहले कांग्रेस के लोग सावरकर के बारे में अध्ययन करें। इंदिरा गांधी ने सावरकर के सम्मान में डाक टिकट जारी की थी। सावरकर ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है। चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने सावरकर पर पुस्तक लिखी, उसे कांग्रेसवालों ने पढ़ना चाहिए।

महायुति जीतेगी

राज्य में भाजपा महागठबंधन की जीत का विश्वास जताते हुए श्री जावडेकर ने कहा कि एक बार कांग्रेस को 221 सीटें मिली थी वह रिकार्ड भी इस बार भाजपा तोड़ देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर मतदाताओं का विश्वास बढ़ा है।
 

Created On :   18 Oct 2019 1:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story