- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जावेद अख्तर बोले - जो शुरु किया है...
जावेद अख्तर बोले - जो शुरु किया है उसे खत्म तो करना पड़ेगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म गीतकार जावेद अख्तर गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ की गई मानहानि की शिकायत से जुड़े मामले को लेकर मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचे। किंतु कोर्ट में मैजिस्ट्रेट उपलब्ध नहीं थे। इसलिए मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान गीतकार अख्तर ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं की हर बार अदालत पहुंचू और जो शुरु किया है उसे खत्म तो करना ही है। इससे पहले कोर्ट में उनकी उपस्थिति को दर्ज किया गया है। अख्तर के अब इस मामले की सुनवाई 2 मई 2022 को होगी। गौरतलब है कि एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान फिल्म अभिनेत्री रनौत द्वारा कही गई बातों को आधार बनाकर गीतकार अख्तर ने कोर्ट में रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है। शिकायत में अख्तर ने दावा किया है कि रनौत की आपत्तिजनक बातों के चलते उनकी प्रतिष्ठा व सम्मान को ठेस पहुंची है। इसलिए रनौत के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया जाए।
Created On :   7 April 2022 9:46 PM IST