राज्य सभा में बयान के बाद जया बच्चन के घर की सुरक्षा बढ़ाई- सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना, कंगना की हाउसिंग सोसायटी को नोटिस

Jaya Bachchans home security increased after criticism on social media
राज्य सभा में बयान के बाद जया बच्चन के घर की सुरक्षा बढ़ाई- सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना, कंगना की हाउसिंग सोसायटी को नोटिस
राज्य सभा में बयान के बाद जया बच्चन के घर की सुरक्षा बढ़ाई- सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना, कंगना की हाउसिंग सोसायटी को नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संसद में जया बच्चन के भाषण के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, इसके मद्देनजर मुंबई पुलिस ने बच्चन परिवार के जुहू स्थित बंगले जलसा की सुरक्षा बढ़ा दी है। बच्चन परिवार के बंगले के बारे में सभी को जानकारी है, इसलिए पुलिस को डर है कि असामाजिक तत्व कोई ऐसी हरकत कर सकते हैं जिससे परिवार को परेशानी हो। इसी के मद्देनजर बंगले के बाहर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, हालांकि बच्चन परिवार को किसी तरह की अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दी जाएगी। दरअसल भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा में कहा था कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हो रही है। यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। हमारे फिल्म उद्योग में भी इसकी पैठ हो चुकी है। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि धूमिल नहीं कर सकते। रवि किशन के आरोपों को शर्मनाक बताते हुए जया बच्चन ने कहा कि आप जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद नहीं कर सकते। रवि किशन ने जवाब देते हुए कहा कि जिस थाली में जहर हो उसमें छेद करना ही पड़ेगा। जयाजी के जमाने में केमिकल जहर नहीं था। अब इंडस्ट्री को बचाना होगा। कंगना रनौत ने भी जया बच्चन के बयान को लेकर ट्वीट किए जिसके बाद जया बच्चन ट्विटर पर लगातार ट्रोल हो रहीं हैं इसलिए पुलिस ने उनके बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र में जया बच्चन की तारीफ की है। 

कंगना की हाउसिंग सोसायटी को नोटिस

मुंबई महानगर पालिका ने कंगना रनौत का पॉलीहिल इलाके में स्थित ऑफिस तोड़ने के बाद चेतक नाम की उस सोसायटी को नोटिस थमा दिया है जिसमे यह ऑफिस है। नोटिस में सोसायटी से सदस्यों की जानकारी, साझीदारों की लिस्ट, सोसायटी की तीन साल में हुई बैठकों की जानकारी, बैंक खातों का विवरण,चुनाव प्रक्रिया, एग्रीमेंट और दूसरे पेपरों की जानकारी देने को कहा गया है।  

Created On :   16 Sept 2020 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story