JEEमेन्स :नागपुर में 20 हजार स्टूडेंट्स ने दीए एग्जाम

JEE MENS: 20,000 students exam in 112 cities including nagpur
JEEमेन्स :नागपुर में 20 हजार स्टूडेंट्स ने दीए एग्जाम
JEEमेन्स :नागपुर में 20 हजार स्टूडेंट्स ने दीए एग्जाम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा  जेईई मेन्स  ऑफलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। नागपुर समेत देश-विदेश के कुल 112 शहरों में यह एग्जाम आयोजित की गई थी। नागपुर शहर से करीब 20 हजार स्टूडेंट्स और देश भर से करीब 13 लाख विद्यार्थी  इस एग्जाम में शामिल हुए। नागपुर शहर में अधिकांश एग्जाम सेंटर सीबीएसई स्कूलों में ही थे। पेपर 1 में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के कुल तीन हिस्से थे। परीक्षार्थियों के अनुसार, मैथ्स के सवाल आसान थे, मगर उन्हें हल करने में समय लग रहा था। फिजिक्स में कुछ मुश्किल हुई, मगर सबसे ज्यादा परेशान केमेस्ट्री के सवालों ने किया। 

विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्ष का पेपर पिछले दो वर्ष के पेपर से मिलता-जुलता था। ऐसे में एग्जाम की अच्छे से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पेपर पैटर्न का कुछ अंदाजा जरूर था। बी.ई, बी.टेक के लिए पेपर-1 सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक हुआ तो वहीं बी.आर्क में प्रवेश के लिए पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। 

पेपर-2 में मैथ्स रहा कठिन
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में प्रवेश के लिए लिया गए पेपर-2 में मैथ्स, एप्टिट्यूड और ड्राइंग के कुल तीन हिस्से थे। स्टूडेंट्स के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा गठित मैथ्स का हिस्सा था। हालांकि एप्टिट्यूड का हिस्सा भी आसान नहीं था। मगर सबसे ज्यादा माथापच्ची ड्राइंग के लिए करनी पड़ी।  

कड़े थे सुरक्षा प्रबंध
सीबीएसई ने स्टूडेंट्स   को पहले ही सूचित कर रखा था कि उन्हें 9.30 बजे की एग्जाम के लिए सुबह 7 बजे से ही सेंटर पर रिपोर्टिंग करनी थी। नागपुर शहर के अधिकांश स्टूडेंट  लगभग 7 बजे के करीब ही  एग्जाम सेंटरों पर पहुंच गए थे। नागपुर में आस-पास के इलाकों के भी स्टूडेंट्स  एग्जाम देने आए थे। छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, भंडारा, गोंदिया, वर्धा जैसे इलाकों के पहुंचने वाले स्टूडेंट   भी निर्धारित समय पर एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग कर चुके थे। जो स्टूडेंट   5 मिनट भी देरी से पहुंचे, उन्हें सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया गया।स्टूडेंट्स   के अनुसार, उन्हें एग्जाम केंद्र पर कोई भी मेटल का आभूषण ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। यहां तक की कुछ परीक्षार्थियों से जूते भी बाहर ही उतरवा लिए गए। स्टूडेंट केवल अपने हॉल टिकट और पहचान पत्र के साथ एग्जाम सेंटर में दाखिल हुए। पेन भी एग्जाम सेंटर पर ही वितरित किए गए। 

Created On :   9 April 2018 11:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story