नौकरी का झांसा, सिम्स में नियुक्ति का थमाया जाली ज्वाइनिंग लेटर

Job hoax, fake joining letter given for appointment in sims
नौकरी का झांसा, सिम्स में नियुक्ति का थमाया जाली ज्वाइनिंग लेटर
धोखाधड़ी करने वाले चार नटवरलाल गिरफ्तार नौकरी का झांसा, सिम्स में नियुक्ति का थमाया जाली ज्वाइनिंग लेटर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज (सिम्स) में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ठगने वाले चार नटवरलाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने कम्प्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्निशियन के पद के लिए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी लोगों को थमा दिए थे। जब वे ज्वाइनिंग के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो पता लगा कि वे ठगे गए है। इसके बाद ठगी का शिकार लोग पुलिस के पास पहुंचे। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है।
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि भवानी पिता रामप्रसाद रघुवंशी ने शिकायत की थी कि उसे मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने तीन लाख रुपए लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया है। मामले की जांच में सामने आया कि लालबाग निवासी संतोष पिता रामकुमार सोनी, भिमालगोंदी निवासी राजेश पिता तिलकराम डोंगरे, चंदनगांव निवासी इरफान पिता शेख जहूर खान और पाठाढाना निवासी रोशन पिता सीताराम कनोजिया मिलकर धोखाधड़ी का कारोबार कर रहे है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है। चारों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि बदमाशों ने और कितने लोगों के साथ ठगी की है।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नहीं ली सुध-
बड़ी बात यह है कि ठगों द्वारा दिए गए फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर जब आवेदक मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो प्रबंधन ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस से नहीं की। आवेदक लम्बे समय तक नौकरी के लिए भटकने के बाद पुलिस से मदद मांगने पहुंचे। जांच के बाद ठगी के आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।

Created On :   30 Sept 2021 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story