Jobs : महाराष्ट्र में 6 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

Jobs: 6 thousand teachers will be recruited in Maharashtra
Jobs : महाराष्ट्र में 6 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
Jobs : महाराष्ट्र में 6 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में 6 हजार 100 शिक्षकों के पदों को भरने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के प्रयासों से भर्ती प्रकिया को गति मिली है। राज्य सरकार के पोर्टल पवित्र प्रणाली के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती अभियोग्यता एवं बुद्धिमत्ता परीक्षा (टीएआईटी) के अंकों के आधार पर होगी। जबकि निजी स्कूलों में अभियोग्यता एवं बुद्धिमत्ता परीक्षा में उच्चतम अंक पाने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। राज्य के सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं, निजी प्रबंधन के अनुदानित, आंशिक अनुदानित और गैर अनुदानित और अनुदान के लिए पात्र घोषित किए गए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों और सरकारी व अनुदानित अध्यापक डिप्लोमा विद्यालय (डी.एल.एड. कॉलेज) में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार ने दिसंबर 2017 में आयोजित अभियोग्यता एवं बुद्धिमत्ता परीक्षा के अंकों के आधार पर पवित्र प्रणाली के जरिए 12 हजार 70 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत फरवरी 2020 तक 5 हजार 970 शिक्षकों को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 
 

Created On :   8 July 2021 4:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story