सेमेस्टर पैटर्न को लेकर संयुक्त समिति की 7 को मुंबई में बैठक

Joint Committee holds a meeting on Semester Pattern 7 in Mumbai
सेमेस्टर पैटर्न को लेकर संयुक्त समिति की 7 को मुंबई में बैठक
सेमेस्टर पैटर्न को लेकर संयुक्त समिति की 7 को मुंबई में बैठक

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर नागपुर विश्वविद्यालय के सभी अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में सेमिस्टर प्रणाली लागू की गई है, लेकिन यह सेमिस्टर प्रणाली विवि के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। सेमिस्टर प्रणाली से न केवल यूनिवर्सिटी पर परीक्षा का अत्याधिक बोझ पड़ रहा है, बल्कि वार्षिक टाइमटेबल के अनुसार पढ़ाई और सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है। यह स्थिति लगभग प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में है। ऐसे में सेमिस्टर प्रणाली बंद करने का मुद्दा विविध विश्वविद्यालय के कुलपतियों की समिति में उठाया जाएगा। बैठक में सेमिस्टर पैटर्न की जगह वार्षिक पैटर्न लागू करने की मांग उठाई जाएगी। 7 अप्रैल को मुंबई में यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में नेशनल रैंकिंग, पदभर्ती, प्राचार्यों की सेवानिवृत्ति की उम्र जैसे विविध मुद्दे उठा कर राज्यपाल और शिक्षामंत्री के समक्ष मांग रखी जाएगी। 

सेमिस्टर पैटर्न बना  मुसीबत
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी  ने  वर्ष-2016 में यूनिवर्सिटी  ने अपने यहां पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए वार्षिक पद्धति बंद करके सेमिस्टर पद्धति लागू की थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों पर यूनिवर्सिटी  में यह पद्धति अपनाई गई थी। इसके लिए यूजीसी ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए थे। यूजीसी ने स्पष्ट किया था कि, चाहे यूनिवर्सिटी  सेमिस्टर पैटर्न अपना रहा हो, उसे कम से कम 180 दिनों की पढ़ाई पूरी करवानी होगी। प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 30 घंटे पढ़ाई, प्रत्येक सप्ताह कम से कम 10 घंटे प्रैक्टिकल, लाइब्रेरी वर्क अनिवार्य किया गया था, लेकिन कैंपस या कॉलेजों में इतने समयावधि की पढ़ाई नहीं हो रही। इसके पीछे कई कारण हैं। पहला यह कि, यूनिवर्सिटी  का सत्र जून में शुरू होता है, जबकि एडमिशन अगस्त माह तक चलते हैं। इसके बाद नवंबर में नियमित पाठ्यक्रमों के एग्जाम चलते हैं। एग्जाम्स  के तुरंत बाद स्टूडेंट्स के अगले सेमिस्टर की पढ़ाई शुरू होती है। इसी में स्टूडेंट्स को सेमिनार, प्रेजेंटेशन, प्रैक्टिकल, सांस्कृतिक गतिविधियां पूरी करनी पड़ती हैं। ऐसे में शिक्षकों का यह दावा है कि, यूनिवर्सिटी का सेमिस्टर सिस्टम पूरी तरह चरमरा गया है।

Created On :   3 April 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story