- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तबादले के बाद भी अपर आयुक्त की सीट...
तबादले के बाद भी अपर आयुक्त की सीट पर काम कर रहे संयुक्त संचालक
टीएस कुमरे का अगस्त में हो चुका है ट्रांसफर, निगम पर उठ रहे सवाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अगस्त माह में नगर निगम के अपर आयुक्त टीएस कुमरे का तबादला संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में हो गया है। इसके बाद भी नगर निगम उनसे काम ले रहा है। श्री कुमरे ने नगरीय प्रशासन विभाग में पदभार ग्रहण कर लिया है और फिलहाल वे दोनों ही विभागों में कार्य कर रहे हैं। बताया जाता है कि अगस्त में नगर निगम के अपर आयुक्त टीएस कुमरे का तबादला हो गया था। इस दौरान निगम में वे एकमात्र अपर आयुक्त थे, क्योंकि आरके शर्मा और बाद में राकेश अयाची सेवानिवृत्त हो गए थे। हालाँकि बाद में निगम को परमेश जलोटे और महेश कोरी के रूप में अपर आयुक्त मिल गए लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है, बल्कि अभी भी टीएस कुमरे से कार्य लिया जा रहा है और उन्हें 2 लाख रुपए तक के वित्तीय स्वीकृति के अधिकार भी प्रदान किए गए हैं।
इनका कहना है
नगर निगम में अधिकारियों के पद खाली हैं। यहाँ 4 अपर आयुक्त होने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है। श्री कुमरे दोनों ही विभागों का कार्य कर रहे हैं। उन्हें रिलीव किया जाता है तो निगम में फिर केवल एक ही अपर आयुक्त होंगे, क्योंकि महेश कोरी अपर आयुक्त वित्त हैं। पद भरे जाएँ तो ऐसी समस्या नहीं होगी।
-संदीप जीआर, नगर निगम कमिश्नर
Created On :   18 March 2021 3:31 PM IST