- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विद्यालय खुलने से पहले ही मिलेगा...
विद्यालय खुलने से पहले ही मिलेगा संयुक्त शाला अनुदान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत देय संयुक्त शाला अनुदान स्कूल खुलने से पहले ही वितरण किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान राज्य कार्यालय से 1 करोड़ 59 लाख 500 रुपए अनुदान जिला परिषद के शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुका है। स्कूल खुलने से पहले संयुक्त अनुदान मिलने पर स्कूलों में आवश्यक भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराना आसान हो जाएगा।
विद्यार्थी संख्या के आधार पर जारी होगी निधि
समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत देय संयुक्त शाला अनुदान पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थी संख्या के आधार पर वितरण किया जाता है। 1 से 30 विद्यार्थी संख्या पर सालाना 5 हजार रुपए, 31 से 100 विद्यार्थी संख्या पर 12 हजार 500 रुपए, 101 से 250 विद्यार्थी संख्या पर 25 हजार रुपए, 251 से 1000 विद्यार्थी संख्या पर 50 हजार रुपए अनुदान दिया जाता है। बिजली बिल, पेयजल, स्वच्छता, इमारत देखभाल व दुरुस्ती, शौचालय दुरुस्ती, क्रीड़ा सामग्री दुरुस्ती, प्रयोगशाला, रंगरोगन, खेल मैदान तथा अन्य भौतिक सुविधाओं पर निधि खर्च की जाती है।
50 फीसदी निधि का वितरण जल्द : स्कूल खुलने से पहले 50 फीसदी निधि का जल्द से जल्द िवतरण करने की शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है। जिला परिषद के कुल 1565 विद्यालय हैं। संयुक्त शाला अनुदान मिलने पर स्कूलों में भौतिक आदि सुविधाएं उपलब्ध होने की उम्मीद बंधी है।
Created On :   8 May 2022 6:12 PM IST