जज गनेडीवाल ने दिया इस्तीफा, स्किन टू स्किन टच मामले में निर्णय से चर्चा में आई थीं

Judge Ganediwal resigned, came in discussion with the decision in the Skin to Skin Touch case
जज गनेडीवाल ने दिया इस्तीफा, स्किन टू स्किन टच मामले में निर्णय से चर्चा में आई थीं
नागपुर जज गनेडीवाल ने दिया इस्तीफा, स्किन टू स्किन टच मामले में निर्णय से चर्चा में आई थीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाईकोर्ट की एडिशनल जज पुष्पा गनेडीवाल ने गुरुवार को  इस्तीफा दे दिया। पिछले साल पोक्सो मामले में स्किन टू स्किन टच को शारीरिक शोषण की श्रेणी का अपराध नहीं होने का फैसला देने के चलते पुष्पा गनेडीवाल चर्चा में आई थीं। उसके बाद मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा था।  सर्वोच्च न्यायालय ने इस फैसले को खारिज कर दिया था। हालांकि एडिशनल जज के रूप में सेवा विस्तार नहीं मिलने और सर्वोच्च न्यायालय के कोलेजियम में स्थान नहीं मिल पाने को इस्तीफे की वजह माना जा रहा है। हाईकोर्ट में एडिशनल जज के तौर पर 12 फरवरी को सेवाकाल का अंतिम दिन है, लेकिन इससे पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया है। पुष्पा गनेडीवाल 11 फरवरी को आखिरी दिन हाईकोर्ट में आएंगी। संभावना है कि अब उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करेंगी। 

Created On :   11 Feb 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story