जूस सेंटर था हाईटेक क्रिकेट सट्टा अड्डा, आरोपी गिरफ्तार-साथी फरार

Juice center was hi-tech cricket betting hub, accused arrested, accomplice absconding
जूस सेंटर था हाईटेक क्रिकेट सट्टा अड्डा, आरोपी गिरफ्तार-साथी फरार
नागपुर  जूस सेंटर था हाईटेक क्रिकेट सट्टा अड्डा, आरोपी गिरफ्तार-साथी फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जूस सेंटर की आड़ में हाईटेक क्रिकेट सट्टा अड्डा संचालित होने की खबर मिलते ही जरीपटका पुलिस ने शनिवार देर रात छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने  आरोपी बुकी मामा-भांजे की जोड़ी को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। जरीपटका में बुकी बंटी खुबानी का गणेश जूस सेंटर और आइसक्रीम पार्लर है। इस दुकान की आड़ में बंटी क्रिकेट सट्टा अड्डा संचालित कर रहा था। सट्टा जगत में बंटी जूस के नाम से उसकी पहचान है। कुछ समय से बंटी ने अपने भांजे कुणाल उर्फ मोंटू मंगलानी को भी अड्डे पर बिठाना शुरू किया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच पर बंटी अपने भांजे मोंटू की मदद से लाखों रुपए की खायवाली कर रहा है।

भांजे ने खोला मामा का राज

सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात 9 बजे दुकान में छापा मारा। पूछताछ के दौरान मोंटू ने मामा बंटी का नाम उगल दिया। उसने यह भी बताया की बंटी के लिए कामठी से भरत मतनानी नामक बुकी भी खायवाली करता है। पुलिस ने बंटी को भी दबोच लिया, मगर भरत अभी तक पुलिस के हाथ नही लगा है। कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला है कि पुलिस से बचाने के लिए बुकी ने खुद का एप और आईडी बनाई है। इसकी मदद से सट्टा खेला जा रहा था। प्रकरण में और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है। जांच जारी है।

Created On :   8 Nov 2021 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story