- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जुन्नारदेव हत्याकांड: आरोपी...
जुन्नारदेव हत्याकांड: आरोपी रिटायर्ड फौजी के घर से दो राइफल और 13 जिंदा कारतूस जब्त

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। जुन्नारदेव के कोल्हिया में राजस्थान के ज्वेलरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या और ज्वेलरी से भरा बैग लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में शामिल एक्स आर्मी मैन भूपेन्द्र ऊर्फ बूटा सिंह के घर पर मंगलवार रात पुलिस टीम ने छापेमारी की। तलाशी के दौरान उसके घर से 315 बोर की राइफल, 12 बोर की दुनाली राइफल के अलावा 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस, लाइसेंसी पिस्टल के 3 जिंदा कारतूस और 5 खाली खोके जब्त किए गए है।
परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि बूटा सिंह के घर पर मंगलवार रात लगभग 10 बजे टीम ने दबिश दी थी। तलाशी के दौरान घर में दो राइफल, 13 जिन्दा कारतूस और 5 खाली खोके बरामद हुए है। इस दौरान घर पर मौजूद बूटा की पत्नी और भाई ने हथियारों के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया है। पुलिस टीम बूटा के घर से जब्त हथियार लाइसेंस संबंधी जानकारी जुटा रही है। कार्रवाई के दौरान एसआई सीयाराम परिहार, न्यूटनचिखली चौकी प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।
यह था मामला-
9 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हिया के पास नकाबपोश बदमाशों ने ऑटो सवार राजस्थान के सराफा व्यापारी ओमप्रकाश सोमानी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी जेवरात से भरे बैग लूट ले गए थे। इस मामले में रिटायर्ड फौजी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे।
Created On :   13 Oct 2021 10:15 PM IST