बस थोड़ा इंतजार : मेडिकल में 60 से 100 लोगों को दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज  

Just wait a little:  first dose of corona vaccine will be given to 60 to 100 people in medical
बस थोड़ा इंतजार : मेडिकल में 60 से 100 लोगों को दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज  
बस थोड़ा इंतजार : मेडिकल में 60 से 100 लोगों को दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड-19 के नियंत्रण के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविशील्ड वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल भारत सहित विश्व भर में शुरू है। देश के 17 केंद्रों पर इसकी जांच की जा रही है। इसमें नागपुर का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) भी शामिल है। मेडिकल में 60 से 100 लोगों को पहला डोज दो दिन में दिया जाएगा। बता दें कि इस वैक्सीन का ट्रायल बंदरों पर किया गया था।  उनमें कोविड-19 वायरस से लड़ने की शक्ति विकसित हुई, तो खुशी की लहर दौड़ गई।  

टीम बनाई गई

वैक्सीन तैयार करने के लिए पुणे की एक कंपनी को अनुमति मिल गई है। एसआईआई की कोविशील्ड जल्द उपलब्ध होगी, ऐसा दावा किया जा रहा है। कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल की जिम्मेदारी मेडिकल के मेडिसिन विभाग प्रमुख व कोविड हॉस्पिटल आईसीयू प्रमुख डॉ. सुशांत मेश्राम को दी गई है। डीन डॉ. सजल मित्रा और प्रभारी डीन डॉ. सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में वैद्यकीय दल बनाया गया है। इस दल में मेडिकल चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ. शिल्पा गुप्ता, डॉ. सुशांत मुले, डॉ. रवि यादव, डॉ. ऐलिना का समावेश है। 

Created On :   20 Sept 2020 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story