- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव ने ली...
जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव ने ली हाईकोर्ट जज के पद की शपथ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शुक्रवार को नवनियुक्त जज पुरुषेन्द्र कौरव ने शपथ ली। हाईकोर्ट के साउथ ब्लाक के सभागार में चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने श्री कौरव को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के उपरांत जस्टिस कौरव ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डा- विजय चौधरी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल, हाईकोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा और असिस्टेंट सालिसिटर जनरल जेके जैन ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि श्री कौरव को दो बार मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रह चुके है। इससे पूर्व वे 2009 में उप महाधिवक्ता फिर 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त हुए थे। जून 2017 में तत्कालीन महाधिवक्ता रवीश कुमार अग्रवाल के हटने के बाद महाधिवक्ता बनाये गए। जब कमलनाथ सरकार हटी तो दोबारा महाधिवक्ता बने।
Created On :   8 Oct 2021 1:43 PM IST