बँटवारे के लिए कलयुगी पुत्र ने कैंची से की पिता की हत्या

Kaliyugi son killed father with scissors for partition
बँटवारे के लिए कलयुगी पुत्र ने कैंची से की पिता की हत्या
बँटवारे के लिए कलयुगी पुत्र ने कैंची से की पिता की हत्या

पेट व सीने में किए कई वार, भाभी पर भी किया जानलेवा हमला, सूजीपुरा कोष्टा मोहल्ला की घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित सूजीपुरा कोष्टा मोहल्ला में रहने वाले रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी अठाई लाल कोष्टा के घर भाई दूज के त्योहार की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गयीं जब कलयुगी बेटे ने सम्पत्ति में हिस्सा बाँट की बात को लेकर विवाद करते हुए अपनी भाभी पर कैंची से जानलेेवा हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने पर अपने ही पिता के सीने, पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में कैंची से कई वार किए। हमले में घायल आरोपी के पिता व भाभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहाँ पिता की मौत हो गयी, वहीं भाभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार कोष्टा मोहल्ला निवासी अठाई लाल कोष्टा उम्र 67  वर्ष के दो बेटे दिनेश व मनीष और दो बेटियाँ हैं। सभी का विवाह हो चुका है। सोमवार को भाई दूज मनाने पूरा परिवार एकत्र हुआ था। इस बीच अलग रहने वाला उनका बेटा मनीष पहुँचा और सम्पत्ति को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढऩे पर उसने अपने बड़े भाई दिनेश की पत्नी शिखा पर कैंची से हमला कर दिया। बहू पर हमला होता देख ससुर अठाई लाल ने अपने पुत्र मनीष को रोकना चाहा तो गुस्से में आकर उसने अपने पिता पर भी कैंची से ताबड़तोड़ हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों घायलों को उनके परिजन तत्काल इलाज के लिए सेठ मन्नूलाल अस्पताल लेकर पहुँचे, वहाँ से उन्हें मेडिकल रेफर किया गया जहाँ चिकित्सकों ने पिता अठाई लाल को मृत घोषित कर दिया, वहीं मृतक की बड़ी बहू शिखा की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी कलयुगी पुत्र के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 
आर्थिक मदद करते थे पिता 
परिजनों ने बताया कि आरोपी मनीष कोष्टा उम्र 28 वर्ष की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से वह मकान में हिस्सा बाँट की बात को लेकर विवाद करते हुए पत्नी के साथ अलग रहने लगा था। वहीं लॉकडाउन के कारण काम-धंधा बंद होने पर पिता द्वारा खाना खर्चे के लिए मदद दी गयी थी। उसके बावजूद वह हिस्सा माँग रहा था और रविवार को भी उसने इसी बात को लेकर पिता व भाई से विवाद किया था। 
 

Created On :   17 Nov 2020 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story