- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दोपहर 12 बजे के बाद बंद रहेगा कलमना...
दोपहर 12 बजे के बाद बंद रहेगा कलमना मार्केट, बाजारों में भीड़ कम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के डर से बाजारों में सन्नाटा है। इतवारी में रोजाना आने वाली भीड़ कम नजर आ रही है। प्रशासन ने किसी भी बाजार को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म रहा। कलमना मंडी में चलनेवाले थोक सब्जी मार्केट को आगामी शनिवार 21 मार्च से रोजाना सुबह 12 बजे के बाद बंद करने का निर्णय लिया गया है। युवा आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर गौर ने बताया कि प्रशासन की ओर से मार्केट बंद रखने का आदेश नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर हमने यह निर्णय लिया है। इसकी सूचना हमने बाहर से मार्केट में सब्जियां लानेवाले किसानों को भी दे दी है।
व्यापारी भी देंगे जानकारी : पचेरीवाला
नागपुर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विष्णुकुमार पचेरीवाला ने व्यापारियों से कोरोना से निपटने के लिए तैयार रहने और लोगों को उचित जानकारी देने की अपील की है।
पेट्रोल पंप नियमित रहेंगे खुले
बुधवार शाम अफवाह चली कि गुरुवार से शहर के पेट्रोल पंप बंद होने जा रहे हैं। इसके बाद शहर के पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ टूट पड़ी। टंकियां फुल कराने को लेकर मारामारी मची रही। कई जगह तनावपूर्ण स्थिति देखी गई। धारा 144 की धज्जियां उड़ती रहीं। अन्न व आपूर्ति विभाग के शहर प्रमुख अनिल सवाई ने कहा कि फिलहाल सरकार से पेट्रोल पंप बंद रखने का कोई आदेश नहीं मिला है। यह अफवाह है।
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकार लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रही है और असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाने में जुटे हैं। इससे कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बढ़ जाती है। पेट्रोल पंप बंद रहने की अफवाहों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। बुधवार शाम को इन अफवाहों के तेजी से फैलने के कारण शहर में दहशत का माहौल देखा गया है। देखते ही देखते पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारे लग गई। यह सड़कों के ट्राफिक को भी प्रभावित करती रही। लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गई है।
आंख मूंदकर विश्वास न करें
प्रशासन की ओर से हमें पेट्रोल पंप बंद करने का किसी भी प्रकार का निर्देश नहीं मिला है। बुधवार रात को बाजार में पेट्रोल पंप बंद रहने की अफवाह उड़ी, जिसके बाद सभी पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी मैसेज पर आंख मूंदकर विश्वास न करें।
-अमित गुप्ता, अध्यक्ष, विदर्भ पेट्रोलियम डीलर्स एसो.
Created On :   19 March 2020 11:19 AM IST