बेटे की चाहत में कर दी बेटी की हत्या

Kalyugi mother killed her daughter in the desire of son
बेटे की चाहत में कर दी बेटी की हत्या
कलयुगी मां की करतूत बेटे की चाहत में कर दी बेटी की हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बरतन बेचने वाली महिला द्वारा बच्चा चोरी किए जाने का दावा करने वाली महिला ने खुद अपनी तीन महीने की बेटी की हत्या कर उसका शव पानी की टंकी में फेंक दिया था। कालाचौकी के फेरबंदर इलाके में हुई इस वारदात की छानबीन के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या की आरोपी मां सपना मगदूम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे एक बेटी पहले से थी वह बेटा चाहती थी लेकिन दूसरी बार भी बेटी हुई। इसी से परेशान होकर उसने दूसरी बेटी की हत्या कर दी। महिला ने पुलिस को बताया कि उस पर बेटे के लिए परिवार वालों का दबाव था। पहली बेटी के बाद जादू टोने के नाम पर उसे तीन बार बेटी होने का डर दिखाकर गर्भपात के लिए मजबूर किया गया था चौथी बार उसे बच्चा पैदा करने की इजाजत दी गई लेकिन फिर बेटी पैदा हो गई। इससे परिवार वाले नाराज थे और उसे अलग-थलग कर दिया था। इसी से परेशान होकर उसने बच्ची की जान ले ली। मगदूम ने पुलिस को बताया था कि पुराने बंद पड़े मोबाइल के बदले प्लास्टिक की बाल्टी देने का झांसा देकर एक महिला उसके घर में दाखिल हुई थी। फिर उसे बेहोशी की दवा सुंघाकर बच्ची को लेकर फरार हो गई। अज्ञात महिला के खिलाफ बच्ची को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को महिला की सीसीटीवी तस्वीरें भी मिली थीं लेकिन पुलिस महिला तक पहुंची तो उसने बच्ची चोरी की बात सरासर गलत बताया। इसके बाद पुलिस को सपना के दावे में कई खामियां नजर आई। कड़ाई से पूछताछ के बाद सपना ने बताया कि महिला मोबाइल के बदले प्लास्टिक की बाल्टी देने के लिए आई थी लेकिन उसने इनकार किया तो वापस चली गई। लेकिन बाद में उसने ही बेटी हत्या की और उस महिला को लेकर एक फर्जी कहानी रच डाली।

Created On :   3 Dec 2021 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story