कमलनाथ ने कहा- समान विचारधारा वाले दलों से सहयोग की बातचीत जारी

Kamal Nath said- talks of cooperation with like-minded parties are on
कमलनाथ ने कहा- समान विचारधारा वाले दलों से सहयोग की बातचीत जारी
सेमी फाइनल मान रही उपचुनावों को, चूक के मूड में नहीं कांग्रेस कमलनाथ ने कहा- समान विचारधारा वाले दलों से सहयोग की बातचीत जारी


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों का सेमी फाइनल मान रही कांग्रेस कोई भी चूक के मूड में नहीं है। इस बात के संकेत पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को दैनिक भास्कर से खास बातचीत में दिए हैं। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले दलों से सहयोग के लिए बातचीत जारी है। हम सभी से बात कर रहे हैं। कोरोना काल में केंद्र व राज्य सरकार की भूमिका को लेकर श्री नाथ ने कहा कि इनकी अव्यवस्था को आम जनता ने भुगता है। केंद्र व राज्य सरकार फेल साबित हुई है। इन्होंने सिर्फ मौतों के आंकड़े छुपाने व दबाने की राजनीति की है। रेमडेसिविर केंद्र ने निर्यात किए। जबकि देश को ज्यादा जरूरत थी।
यूरिया की किल्लत और बिजली की स्थिति को लेकर श्री नाथ ने कहा कि हर वर्ग परेशान है। किसानों को न तो उनकी उपज का सही दाम मिल रहा है न ही खाद मिल पा रही है। उन्हें मजबूरन बाजार से महंगे दामों में खाद खरीदनी पड़ रही है। ये सिर्फ कलाकारी और गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं। बिजली की जो व्यवस्था हमने अपने शासन में बनाई थी उसे भी बदल दिया। अब बिजली की कमी और अधिक बिलों से लोग परेशान हैं। चंबल और मालवांचल में बाढ़ की स्थिति पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार को सीधे घेरा। कहा कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया। बावजूद इसके बाढ़ की स्थिति से निपटने कोई रणनीति नहीं बनाई गई।

Created On :   14 Aug 2021 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story