- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर...
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर पूछा- बट्टी का पार्थिव शरीर क्यों नहीं लाने दिया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने भारतीय गोंडवाना पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के निधन पर गहन संवेदनाएं व्यक्त करते हुए एक पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है। कमलनाथ ने अपने पत्र में सर्वप्रथम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाने एवं पूर्ण स्वस्थ होने की आशा व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक स्वर्गीय बट्टी की मौत व उसके उपरांत घटित घटनाक्रम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की मृत्यु के उपरांत जो कुछ भी घटित हुआ है वह जिले व प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की भावनाओं पर गहरा प्रहार है और यह अत्यंत दुखद है।
श्री नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं स्वर्गीय श्री बट्टी एवं उनकी कार्यशैली से भली भांति परिचित रहे हैं और निश्चित ही भोपाल में उपचार के दौरान पूर्व विधायक के निधन की सूचना भी उन्हें तत्काल ही मिल गई होगी। स्वर्गीय बट्टी के परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर उनके निज निवास छिंदवाड़ा जिले के ग्राम देवरी में ले जाने का निर्णय लिया। इसके लिए स्वयं मैंने भी उच्च अधिकारियों से चर्चा कर स्वर्गीय बट्टी की पार्थिव देह को उनके गृहग्राम ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कराई। परन्तु मुझे इस बात का दुख है कि अंतिम समय में आपकी सरकार द्वारा नियमों का हवाला देते हुए उच्च अधिकारियों ने स्वर्गीय बट्टी का पार्थिव शरीर भोपाल से बाहर नहीं ले जाने दिया। श्री नाथ ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया कि मृत्यु उपरांत स्वर्गीय बट्टी के पार्थिव शरीर का उनकी मातृभूमि में सामाजिक रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार न होना मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति की भावनाओं पर गहरा प्रहार है। श्री नाथ ने अपने पत्र में यह आशा व्यक्त की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी इस भावनाओं को समझेंगे।
Created On :   12 Aug 2020 6:27 PM IST