कमलनाथ की ललकार: शिवराज 18 साल का हिसाब दें, मैं 15 माह का दे दूंगा

- पूर्व सीएम ने मडक़ासुर और पटपड़ा में सभाओं को संबोधित किया कमलनाथ की ललकार: शिवराज 18 साल का हिसाब दें, मैं 15 माह का दे दूंगा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 साल से काबिज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कितनी घोषणाओं को पूरा किया वह खुले मंच पर आकर हिसाब दें और मैं अपनी 15 महीने की सरकार का हिसाब दूंगा। चार दिनी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को कमलनाथ ने बिछुआ के मडक़ासुर और उमरेठ के पटपड़ा गांव में सभाओं को संबोधित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा मुझे ऐसा मप्र मिला था जहां उद्योगपति निवेश करने से डरते थे। प्रदेश अपराध में नंबर वन था। महज 15 माह की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, इस बात को सदन में भाजपा ने भी स्वीकार किया। शुद्ध के लिए युद्ध का अभियान छेड़ा और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। शेष किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी थी लेकिन भाजपा ने षड्यंत्र पूर्वक सरकार गिरा दी। फिर भी मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि शिवराज सिंह किसी भी मंच पर आकर अपने 18 साल का हिसाब दें और मैं 15 माह का हिसाब दूंगा। शिवराज के झूठ के आगे अब झूठ भी शर्माता है। मैंने छिंदवाड़ा की अलग पहचान बनें यही सदैव प्रयास किया है, परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार ने अब यह मूलमंत्र बना लिया है कि पैसे दो और काम लो। हमने सदैव सर्वधर्म सदभाव का रास्ता अपनाया है और धर्म को कभी राजनीतिक मंच पर नहीं लाया।
सांसद बोले...छिंदवाड़ा के विकास में बाधा डाल रही प्रदेश सरकार:
सांसद नकुलनाथ ने मडक़ासुर और पटपड़ा की सभा में कहा कि आज युवा रोजगार के लिए तरस रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। यहां के विकास कार्यों में बाधा डाली जा रही है। बड़े-बड़े प्रोजेक्ट की फंडिग रोकी जा रही है। हमारे द्वारा जिले के डेढ़ लाख बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। दोनों सभाओं में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, श्रीमती नेहा  सिंह, विधायक सोहन वाल्मीकि, सुजीत चौधरी, प्रीतम पटेल सहित बिछुआ एवं उमरेठ ब्लॉक के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

 

Created On :   16 Dec 2021 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story