- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Kamlesh tiwari murder case: uttar pradesh ats team reaches nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलेश तिवारी हत्याकांड: नागपुर पहुंची उत्तरप्रदेश एटीएस की टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर प्रदेश के एटीएस की इकाई नागपुर में दाखिल हो गई है। इकाई के पुलिस निरीक्षक सोनकर नागपुर पहुंचे। कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी सैयद असीम अली को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को उत्तर प्रदेश की एटीएस अपने साथ लेकर लखनऊ जाएगी। कमलेश तिवारी हत्याकांड में गिरफ्तार मास्टर माइंड रशीद नामक आरोपी की निशानदेही पर आरोपी को नागपुर से पकड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार गुजरात के अशफाक हुसैन के संपर्क में सैयद असीम अली था। जब लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या की गई, तब अशफाक ने सैयद असीम अली को फाेन पर बोला था ‘काम हो गया है भाईजान’। इसी लिंक को जोड़ते हुए आरोपी का पता निकाला गया। उसके बाद उत्तर प्रदेश की एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस के आला अधिकारियों को सैयद असीम अली के बारे में जानकारी दी। उसके बाद नागपुर एटीएस ने उसको धर-दबोचा।
यह है मामला
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोप में शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर एटीएस दस्ते द्वारा गिट्टीखदान के जाफर नगर क्षेत्र से हिरासत में लिए गए सैयद असीम अली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सैयद असीम अली के मोबाइल का सीडीआर निकाले जाने पर एटीएस काे पता चला है िक, वह गुजरात के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, पद्मावती सोसाइटी, लिंबायत, सूरत निवासी अशफाक हुसैन जाकिर हुसैन शेख (34) के संपर्क में लगातार बना हुआ था। सूत्रों ने बताया िक अशफाक हुसैन से सैयद असीम फोन पर कई बार बातचीत कर चुका है। वह अशफाक से फेसबुक पर मैसेज का अादान- प्रदान किया करता था। अशफाक हुसैन शेख गुजरात में मेडिकल रिप्रजेंटिव का काम करता था। नागपुर के जाफर नगर निवासी सैयद असीम अली के भाई की तीन नल चौक पर हार्डवेयर की दुकान है। सैयद असीम अली धर्म प्रचार के कार्य से जुड़ा हुआ था। वह जम्मू-काश्मीर, गुजरात, कर्नाटक , दिल्ली, उत्तर प्रदेश में धर्म प्रचार के सिलसिले में जा चुका है। वह इसी कार्य में लगा हुआ था। उसने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने के बाद अपने समाज के धर्म प्रचार का बीड़ा उठा लिया था। सैयद असीम अली को फोन कर अशफाक हुसैन शेख ने कमलेश ितवारी की हत्या के बाद बताया था कि भाईजान काम हो गया है। सैयद असीम अली ने नागपुर में कई कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलेश तिवारी मर्डर मामले में 3 आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर, सीएम योगी से मिले परिजन
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलेश हत्याकांड: पुलिस को मिला खून से लथपथ भगवा कपड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तर प्रदेश: कमलेश तिवारी के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलेश तिवारी हत्याकांड के नागपुर से जुड़े तार, एक गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना नेता का ऐलान- कमलेश के हत्यारों का सिर काटने वाले को दूंगा 1 करोड़