- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- IPL पर खूब लग रहा सट्टा, फिर पकड़ाए...
IPL पर खूब लग रहा सट्टा, फिर पकड़ाए चार बुकी
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। आईपीएल-2019 की शुुरुआत से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों का सट्टा लगाया जा रहा था, लेकिन पुलिस छिटपुट किक्रेट बुकियों तक ही पहुंच पाई और बड़े बुकी चांदी काटते रहे। आईपीएल के फाइनल मुकाबले में बड़े पैमाने पर सट्टा लगाते हुए कामठी के नया पुलिस थाने के डीबी पथक ने चार बुकियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया, वहीं दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
खायवाली करते पकड़ाए
प्राप्त जानकारी के अनुसार नया पुलिस थाना अंतर्गत यशोदा नगर कामठी के मॉडर्न लैंड डेवलपर्स के मालिक रामचंद्र वंजारी के घर में किराए से रूम लेकर रह रहे कुछ लोगों द्वारा आईपीएल के फाइनल मैच पर सट्टा लगाने की जानकारी मिली। नागपुर शहर पुलिस उपायुक्त हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन में दुय्यम पुलिस निरीक्षक पाल के नेतृत्व में नया पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक पी. आर. साखरे, डीबी पथक के पप्पू यादव, महेश लांजेवार, मंगेश यादव, राजेंद्र टाकलीकर, अमरीन, सतीश ठाकुर ने संयुक्त रूप से छापा मारा। छापे के दौरान कमरे में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मैच पर कुछ लोग मोबाइल फोन से लाइव मैच पर खायवाली कर रहे थे।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने कमरे में मौजूद प्रवीण कट्टू काले (36) लालगंज चकना चौक, शांति नगर, मच्छिंद्र पोटभरे (49) लालगंज, शांति नगर पुलिस चौकी समीप, विजय मधुकर महाजन (27) लालगंज, शांति नगर और प्रमोद कडू (26) लालगंज शांति नगर, नागपुर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से टीवी, लैपटॉप, 16 माेबाइल व नकद 2,330 रुपए व अन्य साहित्य कुल 3 लाख 5330 रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई में रामचंद्र वंजारी व आशीष पुरोहित कार्ला चौक, वर्धा निवासी का भी समावेश होने से पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाया है। फिलहाल इन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इन स्थानों पर की गई कार्रवाई
आईपीएल सीजन के दौरान कामठी में यह तीसरी कार्रवाई है। पहली कार्रवाई 2 मई की रात नागपुर शहर की अपराध शाखा की यूनिट- 5 ने गुरुनानक नगर, कलमना रोड स्थित कश्यप हाउस में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच पर खायवाली करते हुए अभिमन्यु जगदीश शर्मा (28) यशोधरा नगर और सरेश्वर सुशांत कश्यप (22) गुरुनानक नगर बुकियों को गिरफ्तार कर इनसे 41410 रुपए का माल जब्त किया था। उसी प्रकार कामठी के नया थाना अंतर्गत न्यू येरखेड़ा दुर्गा नगर के गुरुकृपा किराना स्टोर्स में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले जा रहे मैच पर विनोद रामदास कुबड़े (40) न्यू येरखेड़ा दुर्गा नगर और सुरेश राजू केशवन (35) न्यू येरखेड़ा दुर्गा नगर निवासी को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया था।
इस मामले में पुलिस ने सचिन अग्रवाल और मनोज अग्रवाल को आरोपी बनाया था, लेकिन वे फरार होने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने 1 लाख 35 हजार का माल जब्त किया था। इन तीनों कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 12 क्रिकेट बुकियों को गिरफ्तार किया।
Created On :   14 May 2019 1:26 PM IST