- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जस्टिस लोया प्रकरण को लेकर नागपुर...
जस्टिस लोया प्रकरण को लेकर नागपुर आएंगे कपिल सिब्बल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जस्टिस बी.एस. लोया प्रकरण की सुनवाई बांबे उच्च न्यायालय की नागपुर बेंच में होगी। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद लोया प्रकरण को लेकर पक्ष विपक्ष के लोग अब नागपुर में होंगे। प्रकरण को लेकर सत्ताधारी लोगों को घेरने में जुटे कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल जल्द ही नागपुर आनेवाले हैं। सिब्बल ने दो दिन पहले ही सूरज लोलगे की याचिका का मामला उठाते हुए कहा था कि संघ व भाजपा के इशारे पर लोलगे जैसे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। जानकारी अनुसार सिब्बल ने इस प्रकरण को लेकर नागपुर के अन्य कुछ RTI कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया है। वकील श्रीकांत खंडालकर की मृत्यु के मामले को लेकर भी नए सिरे से सवाल उठाए जाने की तैयारी चल रही है।
सुनवाई जारी रहेगी
गौरतलब है कि जस्टिस लोया प्रकरण को लेकर सुनाए गए फैसले के आखिर में उच्चतम न्यायालय ने 2018 के ट्रांसफर केस क्रिमिनल नंबर 2 की हेडिंग के तहत कहा है कि इस तबादले के केस को भी समूह के दूसरे केसों के साथ सुनाया गया है। जज लाेया की मृत्यु की परिस्थितियों से जुड़ा सवाल है, तो मौजूदा केस में उस संदर्भ में उठाए गए सभी मामले कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के तहत संचालित होंगे। उच्चतम न्यायालय ने कहा है- हम निर्देश देते हैं कि इस केस को सुनवाई के लिए बांबे उच्च न्यायालय की नागपुर बेंच में भेज दिया जाए।
RTI कार्यकर्ताओं से किया गया है संपर्क
लोया प्रकरण के साथ जिन अन्य मामलों पर भी सुनवाई चल रही थी, उनमें वकील श्रीकांत खंडालकर की 29 नवंबर 2015 को हुई मृत्यु का मामला भी शामिल है। नागपुर में कोर्ट इमारत के 6ठवें माले से गिरने पर खंडालकर की मृत्यु हुई थी। खंडालकर उन तीन लोगों में शामिल हैं, जिनको सोहराबुद्दीन मामले में फैसला सुनाने के लिए जज लाेया को भेजे गए कथित ड्रॉफ्ट के बारे में पता था। सूरज लोलगे व अन्य याचिकाकर्ताओं के उठाए गए मामलों पर अब नागपुर में ही सुनवाई जारी रहेगी।
Created On :   29 April 2018 3:27 PM IST