कस्तूरचंद पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, मिली हेरिटेज की हरी झंडी

Kasturchand Park beautification plan approved by committee
कस्तूरचंद पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, मिली हेरिटेज की हरी झंडी
कस्तूरचंद पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, मिली हेरिटेज की हरी झंडी

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कस्तूरचंद पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसके पहले चरण को नागपुर हेरिटेज संवर्धन समिति से मंजूरी भी मिल गई है। इसके साथ ही जीपीओ भवन के परिसर में स्थित चल रहे निर्माण कार्य को नोटिस देने के निर्देश नीरी के पूर्व संचालक डॉ. तपन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गए। बैठक में समिति के सदस्य वास्तुविशारद अशोक मोखा, मनपा उपायुक्त राजेश मोहिते, नासुप्र के अधीक्षक अभियंता सुनील गुज्जलवार, स्ट्रक्चरल इंजीनियर पी.एस. पाटणकर डॉ.शुभा जोहरी, वास्तुविशारद हबीब खान, नीता लांबे, नगर रचना सहायक संचालक सुप्रिया थूल आदि उपस्थित थे।
बैठक में समिति ने दी मंजूरी: बैठक में मोखा ने सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव का वाचन किया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी। साथ ही जीपीओ भवन के परिसर में बिना अनुमति चल रहे निर्माणकार्य पर अापत्ति जताई और श्री चक्रवर्ती ने नोटिस देने के निर्देश दिए। समिति के सामने सोनेगांव सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा गया, जिसे मनपा की विकास योजना प्रस्ताव की कलम 37 में बदलने के प्रस्ताव में आपत्ति मंगवाई। बाद में प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद तालाब का क्षेत्रफल कम न करें, प्रदूषण नहीं होगा। नियमानुसार सौंदर्यीकरण करने में कोई परेशानी नहीं है। इसके साथ ही दो संस्थाओं की मैराथॉन, ईसाई समाज की मोटरसाकिल रैली, मनपा का महापौर चषक राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता को मंजूरी दी गई।                                                            शहर के बीचों-बीच स्थित है केपी ग्राउंड: ऐतिहासिक महत्व का कस्तूरचंद पार्क शहर के बीचों-बीच स्थित है। 11 एकड़ के इस पार्क में शहर के बड़े से बड़े कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। लगातार यहां लगने वाले मेले, प्रदर्शनियों और अन्य आयोजनों के कारण दिन-ब-दिन पार्क की हालत बिगड़ती जा रही है जबकि सौंदर्यीकरण व रखरखाव में लापरवाही पहले ही उजागर हो चुकी है। बता दें कि  मनपा ने पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए प्रतियोगिता आयोजित करके डिजाइन मंगाए थे। अब इसे हरी झंडी मिलने से इसका कायाकल्प भी होने की उम्मीद है।

Created On :   22 Dec 2017 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story