भूमिपूजन समारोह में काटोल की वाटकर बहनें अपने भजनों की देंगी प्रस्तुति

Katols Watkar sisters will perform their ‌Bhajan at the Bhoomipujan ceremony
भूमिपूजन समारोह में काटोल की वाटकर बहनें अपने भजनों की देंगी प्रस्तुति
भूमिपूजन समारोह में काटोल की वाटकर बहनें अपने भजनों की देंगी प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के लिए हर्ष की बात है। अयाेध्या में 5 अगस्त को आयोजित श्रीराम मंदिर भूमिपूजन समारोह में काटोल की वाटकर बहनें अपने भजनों की प्रस्तुति देंगी। वाटकर बहनें आज किसी परिचय की मोहताज नहीं। उत्तर रामायण कथा के शीर्षक गीत-‘हम कथा सुनाते हैं...’ से इन्हें खास पहचान मिली। 

बीएससी तृतीय वर्ष में हैं दोनों 

काटोल के आयूडीपी परिसर निवासी भाग्यश्री व धनश्री वाटकर नागपुर स्थित गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत हैं। इंडियन आइडल में अपने सुरों से उन्होंने मंत्रमुग्ध किया था। हाल ही में उत्तर रामायण कथा के शीर्षक गीत का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों बहनों को श्रीराम मंदिर भूमिपूजन समारोह में निमंत्रण दिया गया। मुख्य कार्यक्रम से पहले एक निजी न्यूज चैनल पर उनके भजनों की प्रस्तुति का प्रसारण किया जाएगा। भाग्यश्री व धनश्री को संगीत की शिक्षा उनकी माता नलिनी सुनील वाटकर से मिली  है।
 

Created On :   2 Aug 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story