केदार ने कहा - सकारात्मक सोच व राजनीति दूर रखकर करें समाजसेवा

Kedar said - do social service by keeping positive thinking and politics away
केदार ने कहा - सकारात्मक सोच व राजनीति दूर रखकर करें समाजसेवा
बात पते की केदार ने कहा - सकारात्मक सोच व राजनीति दूर रखकर करें समाजसेवा

डिजिटल डेस्क, सावनेर। सकारात्मक सोच व राजनीति दूर रखकर समाजसेवा करना चाहिए, ताकि अन्य लोगों व समूहों के जीवन स्तर में सही मायने में परिवर्तन आए। यह विचार राज्यमंत्री सुनील केदार ने व्यक्त किए। धार्मिक, राजनीतिक तथा विविध संस्थाओं से जुड़े रहकर समाजसेवा करने वाले रामेश्वर रूषिया का सपत्नीक सत्कार केदार के हाथों किया गया। इस दौरान मंत्री केदार ने रूषिया के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सावनेर के बाजार चौक मुख्य मार्ग पर चाय की दुकान चलाकर गुजर-बसर करने वाले रामेश्वर रूषिया नगर परिषद में 2 बार नगरसेवक भी रहे। उन्होंने अपने वार्ड स्थित परातन सटवा माता मंदिर परिसर को ऐसा बनाया कि मंदिर में दर्शन के साथ ही लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं। 

Created On :   14 Nov 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story