छात्र मेहनत के साथ टाइम मैनेजमेंट का भी रखें ध्यान: देशमुख

Keep in mind time management with student effort: Deshmukh
छात्र मेहनत के साथ टाइम मैनेजमेंट का भी रखें ध्यान: देशमुख
छात्र मेहनत के साथ टाइम मैनेजमेंट का भी रखें ध्यान: देशमुख

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पूर्व मंत्री व श्री साईं शिक्षण संस्था के अध्यक्ष अनिल देशमुख ने कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए समय प्रबंधन और मेहनत कर यदि विद्यार्थी प्रयास करें तो सफलता खुद उनके कदम चूमेगी। संस्था के एनआईटी पालिटेक्निक की ओर से आयोजित कार्यक्रम प्रतिबिंब-2018 के अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर देशमुख ने  अपने स्टाफ द्वारा स्टूडेंट्स के हित के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति  खुशी व्यक्त की। उन्होंने कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों को चुने हुए क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी।     

हर इवेंट रहा खास
श्री साई शिक्षा संस्था के एनआईटी पॉलिटेक्निक में "प्रतिबिंब -2018" समारोह रंगारंग रहा।  इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के स्टूडेंट्स हर इवेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। कार्यक्रम में सुप्त प्रतिभाओं को भी अवसर मिला। मधुर संगीत के बीच क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित रंगोली प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स का उत्साह दोगुना हो गया। उत्सव-उत्सव, खजाने की खोज, नृत्य (सोलो और ग्रुप), गायन, नाटक, फैशन शो की रंगारंग प्रस्तुति यादगार रही। कार्यक्रम का समापन  पुरस्कार वितरण से हुआ। इस अवसर पर टॉपर्स और शिक्षकों का सत्कार किया गया।

स्टूडेंट्स को किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम का शुभारंभ मान्यवरों ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री साई शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री अनिल देशमुख,शैलेश पांडे, रमेश बोरकुटे, डॉ. सुभाष देशमुख, सुरेश पांडिलवार, प्रो. सुमंत टेकाडे,  प्रो. जी.एफ. पोटभरे , डॉ. नीलेश ठाकुर, प्रो. अनिल तिवारी, डा. श्रद्धा विलफ्रेड, प्रो. नागेश इजमुलवार प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया।  कार्यक्रम की शुरुआत "इतनी शक्ति हमें देना दाता"  प्रार्थना से हुई । पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर  स्वागत किया गया। प्रस्तावना में प्रो. स्वाति इंगले ने संस्थान द्वारा स्टूडेंटस के लिए चल रहे विभिन्न उपक्रमों की जानकारी दी।  प्रो.रुपाली सिंह,  प्रो.भाग्यश्री वानखेड़े ,प्रो. पी. रामपुरे, प्रो. एस. ताकसांडे, प्रो. ए.डेकाटे , प्रो. ए. उमरकर, प्रो. के. ठाकरे  के मार्गदर्शन में कालेज की टीम ने इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। प्रो. अंशुल वासनिक ने अपनी अनोखी अदा से कार्यक्रम का संचालन किया। आभार प्रदर्शन प्रो. नागेश इजमुलवार ने माना।

Created On :   27 Feb 2018 3:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story