हॉल टिकट नहीं मिले परीक्षा ही नहीं दे सके डी. फार्मा के विद्यार्थी

Keep roaming, did not get hall ticket, could not give exam, D. Pharma students
हॉल टिकट नहीं मिले परीक्षा ही नहीं दे सके डी. फार्मा के विद्यार्थी
घूमते रहे हॉल टिकट नहीं मिले परीक्षा ही नहीं दे सके डी. फार्मा के विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मौदा स्थित श्री साईं कालेज आफ फार्मेसी के डी. फार्मा के विद्यार्थी समय पर हॉल टिकट नहीं मिलने से 9 जून को अपना पहला पेपर नहीं दे सके। पूरी फीस नहीं भरने के कारण समय पर हॉल टिकट नहीं देने का आरोप कॉलेज प्रशासन पर है। डी. फार्मा प्रथम वर्ष की बोर्ड परीक्षा 9 जून से शुरू हुई। कई विद्यार्थी कॉलेज में पूरी फीस जमा नहीं कर सके। हॉल टिकट नहीं मिलने से विद्यार्थी जब कॉलेज पहुंचे तो उन्हें कालेज प्रशासन की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मनसे विद्यार्थी सेना के एड. मृणाल तिघरे हॉल टिकट देने की मांग को लेकर विद्यार्थियों के साथ कालेज पहुंचे। प्राचार्य ने मोबाइल पर कॉलेज प्रबंधन की प्रिया तिडके से बात कराई। हॉल टिकट का मामला सुलझ पाता, तब तक पहले पेपर का समय बीत चुका था। 

सूचना मिली है, नियमानुसार कार्रवाई होगी 

श्री साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डी. फार्मा के विद्यार्थियों को हॉल टिकट नहीं मिलने की सूचना मिली है। पहला पेपर नहीं दे पाने से विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद हुआ है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरी फीस नहीं भरने पर हॉल टिकट रोकना न्यायोचित नहीं है। पूरे मामले की तह तक जाकर सच्चाई का पता लगाया जाएगा। विद्यार्थियों का नुकसान नहीं होना चाहिए। कमेटी बिठाकर कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा जाएगा।

-मनोज डायगव्हाने, सह संचालक, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, नागपुर

विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद हुआ 

पूरी फीस नहीं भरने के कारण हॉल टिकट नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर विद्यार्थियों के साथ कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य से बात की। संतोषजनक जवाब नहीं मिला। प्राचार्य ने कालेज प्रबंधन की प्रिया तिडके से फोन पर बात कराई। प्रिया तिडके ने हॉल टिकट देने के बारे में उचित जवाब नहीं दिया। उल्टा हमसे आक्रामक लहजे में बात की। पूरी फीस नहीं भरी, इसलिए हॉल टिकट रोकना ठीक नहीं है। एक पेपर नहीं दे पाने से विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद हुआ। पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ स्तर पर की जाएगी। कॉलेज पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 
-एड. मृणाल तिघरे, मनसे विद्यार्थी सेना प्रमुख, मौदा 

मेरे पास शिकायत नहीं आई 

अभी तक मेरे पास लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर उसे देखूंगी आैर एक्शन लूंगी। मैं बच्चों का नुकसान होने नहीं देती। सच्चाई का पता लगाया जाएगा। विद्यार्थियों को हॉल टिकट नहीं देने के मुद्दे पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
-प्रिया तिडके, संचालक श्री साईं कालेज आफ फार्मेसी, मौदा

इस बारे में कुछ नहीं बोल सकता

फीस का मैटर हो सकता है। इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकता। इसमें प्रबंधन की भूमिका होती है। मनसे पदाधिकारी कॉलेज आए थे। मेरे से बात हुई, प्रबंधन से भी बात हुई। हॉल टिकट मेरे पास नहीं थे। हॉल टिकट का मसला था। आज कुछ विद्यार्थियों को हॉल टिकट दिए। अधिक बात नहीं कर सकता।
-गोरक्षनाथ पौनीकर, प्राचार्य, श्री साईं कालेज, मौदा

 

Created On :   12 Jun 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story