दिल्ली का दम घुटने पर बोले केजरीवाल के मेंत्री- कुछ लोगों ने खास मकसद से जलाए पटाखे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के लिए पटाखे और पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होने आरोप लगाया कि दिल्ली में कुछ लोगों ने खास मकसद से पटाखे जलाए और इसके पीछे भाजपा है। राय ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने हमेशा कहा कि पटाखे जलाने से कुछ नहीं होता है। यह धर्म और त्योहार का मामला है। लेकिन अब वैज्ञानिक कह रहे हैं कि पटाखों से प्रदूषण होता है। दो दिन पहले हवा की जो गुणवत्ता थी, उससे आज स्थिति बदतर हुई है। गोपाल राय ने कहा, “पटाखे जलाने का धर्म से कोई नाता नहीं है, लेकिन इससे लोगों का जीवन जरूर प्रभावित होता है। कुछ लोग राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पूरी करना चाहते हैं। मैं उनसे विनती करता हूं कि दिल्ली के बच्चों तथा बुजुर्गों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करें। राजनीति के लिए कई मुद्दे हैं। कृपया लोगों को सांस लेने दें”। दरअसल दिवाली के अगले दिन शुक्रवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने चरम पर रहा। आज सुबह राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 999 दर्ज किया गया जो कि वायु गुणवत्ता मापने का उच्चतम पैमाना है। दिल्ली के कई इलाके के लोगों ने गले में खराश और आंखों से पानी आने की शिकायतें की हैं। बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आतिशबाजी को रोकने के लिए लोगों से पटाखे की जगह दीये जलाने की अपील की थी।
Created On :   5 Nov 2021 9:46 PM IST