खजरी-शिवपुरी मार्ग पेंच में 6 माह पहले पुल बनकर तैयार

Khajri-Shivpuri road bridge was completed 6 months ago in Pench
खजरी-शिवपुरी मार्ग पेंच में 6 माह पहले पुल बनकर तैयार
एप्रोच रोड नहीं बन पाई, हो रही परेशानी खजरी-शिवपुरी मार्ग पेंच में 6 माह पहले पुल बनकर तैयार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा पिछले करीब दो साल से बन र हे खजरी-शिवपुरी मार्ग का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है। शिवपुरी और फुटेरा के बीच पेंच नदी पर पुल का निर्माण कंपलिट हुए 6 माह से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन दोनों ओर एप्रोच रोड अब तक नहीं बन पाई है। स्थिति में शिवपुरी सहित करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को पेंच के पुराने रपटे से ही आवागमन करना पड़ रहा है। पुल से फुटेरा तक करीब एक किलोमीटर तक सड़क का निर्माण शेष रह गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नए पुल से सड़क को जोडऩे का कार्य होने के बाद उन्हें आवागमन में आसानी होगी।
जमीन का इश्यू भी... कुछ जगह चौड़ाई नहीं मिल पा रही
खजरी से शिवपुरी रोड में कुछ जगह जमीन को लेकर भी इश्यू है। रिंग रोड के उस पार सड़क सात मीटर चौड़ी बनाई जानी है, लेकिन निजी जमीन होने की वजह से एक गांव में सड़क निर्धारित चौड़ाई के अनुसार नहीं बन पा रही है। वहीं शहर के भीतर शिक्षक कॉलोनी की पुलिया के पास भी फोर लेन के अनुसार जगह नहीं मिल पा रही है। दोनों ओर पक्के निर्माण की वजह से दिक्कतें हो रही हैं।
रोड फर्नीचर और मार्किंग भी शेष
फुटेरा के पास के करीब एक किमी के हिस्से को छोड़ दे तो बाकी सड़क का निर्माण लगभग हो चुका है। तैयार हो चुकी बीटी सड़क में रोड फर्नीचर और मार्किंग का काम शेष रह गया है। अधिकारियों के मुताबिक सड़क के शेष हिस्से के निर्माण के साथ ही फर्नीचर और मार्किंग का काम भी जल्द करा लिया जाएगा।
साढ़े 18 किमी लंबी सड़क, 33 करोड़ में बन रही
खजरी चौक से शिवपुरी थाना तक सड़क की कुल लंबाई साढ़े 18 किलोमीटर है। जिसमें खजरी चौक से लगभग दो किमी के हिस्से में सड़क फोर लेन यानी 14 मीटर बन रही है। यहां डिवाइडर भी बनाए जा रहे हैं। जबकि यहां से रिंग रोड तक चौड़ाई 10 मीटर है। वहीं रिंग रोड से शिवपुरी तक सड़क 7 मीटर चौड़ी बनाई जा रही है।
इनका कहना है...
॥खजरी-शिवपुरी रोड का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। 10 फीसदी काम रह गया है। वह भी आने वाले एक-डेढ़ माह में पूरा करा लिया जाएगा।
- आसिफ मंडल, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी

Created On :   6 April 2022 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story