- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विदर्भ में शशि थरूर, तो उधर खड़गे...
विदर्भ में शशि थरूर, तो उधर खड़गे बोले - कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चुनाव मैंदान में उतरे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी का विरोध करने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस के विचारों को मजबूत करने के लिए आगे आया हूं। शशि थरूर को अपना छोटा भाई बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें आगे मिलकर काम करना है। अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है। खड़गे ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई और लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश को सुरक्षित रखा। इसलिए आज इन दोनों को नमन करते हुए चुनाव प्रचार की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि जब गांधी परिवार के किसी सदस्य ने अध्यक्ष बनने में रूचि नहीं दिखाई, तब पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। अपने 50 साल के सियासी जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि वह अब तक उसूलों और विचारधारा के लिए लड़ते आए हैं और आगे यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
बहस नहीं, काम करना चाहता हूं’
सीधी बहस करने संबंधी शशि थरूर की चुनौती को अनसुना करते हुए खड़गे ने कहा कि मैं इन सबमें नहीं पड़ना चाहता। विद्वान लोगों का डिबेट अच्छा हो सकता है। लेकिन मुझे काम करना है। थरूर द्वार नागपुर स्थित दीक्षाभूमि से चुनाव प्रचार शुरू करने के सवाल पर खड़गे ने कहा कि दीक्षाभूमि से मेरा पुराना नाता रहा है। मंत्री के रूप में और महाराष्ट्र के प्रभारी के रूप में मैं अक्सर नागपुर जाता रहा हूं। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के शिक्षा मंत्री के नाते भी वे दीक्षाभूमि गए थे और 5 लाख रूपये का दान दिया था।
भाजपा ने वादे पूरे नहीं किए
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महंगाई, कालाधन जैसे जो वादे किए थे, उसे पिछले आठ साल में पूरे नहीं किए। उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में उन्हें लक्ष्य करके लोकसभा चुनाव में हराने का काम किया गया। खड़गे ने इस बात से इंकार किया कि दलित होने के चलते उन्हें अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 55 साल से पार्टी की सेवा कर रहा हूं और एक पार्टी कार्यकर्त्ता के नाते चुनाव मैंदान में हूं।
Created On :   2 Oct 2022 9:00 PM IST