- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 5 लाख 7 हजार 600 हेक्टेयर में होगी...
5 लाख 7 हजार 600 हेक्टेयर में होगी खरीफ की बुआई, नहीं होगी बीज की किल्लत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के कृषि विभाग ने खरीफ फसल का नियोजन कर बीज की किल्लत नहीं होने का दावा किया है। इस वर्ष 5 लाख 7 हजार 600 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ की बुआई अपेक्षित है। इसमें कपास की बुआई सर्वाधिक होने का अनुमान है। महाबीज कंपनी से 20 हजार क्विंटल सोयाबीन बीज अनुदान पर देने की मांग किए जाने की सूत्रों ने जानकारी दी। पिछले वर्ष बीज की किल्लत होने से कृषि विभाग ने सतर्कता बरतकर इसकी तैयारी की है।
96453 क्विंटल बीज अपेक्षित
खरीफ के लिए जिले में 96 हजार 453 क्विंटल बीज की आवश्यकता है। इसमें सोयाबीन 14 हजार क्विंटल महाबीज से अनुदान पर उपलब्ध किया गया है। कपास 5063 क्विंटल, सोयाबीन 63450 क्विंटल, तुअर 3120 क्विंटल, धान 21150 क्विंटल बीज की आवश्यकता है। महाबीज के अधिकृत विक्रेताओं के पास अनुदान पर बीज की बिक्री शुरू की गई है। अन्य सफल के बीज निजी कंपनियों से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
143450 मीट्रिक टन खाद आवश्यक
खरीफ फसल के लिए जिले में विविध प्रकार के 1 लाख 43 हजार 450 मीट्रिक टन खाद की आवश्यकता है। इसमें 48750 मीट्रिक टन यूरिया, 20050 मीट्रिक टन डीएपी, 25 हजार 800 मीट्रिक टन एसएसपी, 7320 मीट्रिक टन एमओपी तथा 41530 मीट्रिक टन मिश्र खाद की आवश्यकता पड़ने का कृषि विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है।
पिछले वर्ष कम पड़ा बीज
महाबीज की ओर से पिछले वर्ष सिर्फ 9 हजार क्विंटल बीज आपूर्ति की गई थी। ऐन समय पर बीज कम पड़ने से किसानों का दौड़धूप करनी पड़ती। इससे सबक लेकर कृषि विभाग ने 20 हजार क्विंटल की मांग की थी। महाबीज की ओर से सोयाबीन का 14 हजार क्विंटल बीज आपूर्ति किए जाने की जानकारी जिला कृषि विकास अधिकारी प्रवीण देशमुख ने दी।
उद्योजकता विकास प्रशिक्षण 12 से
महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र की ओर से डा. बाबासाहब आंबेडकर अनुसूचित जाति-जमाति उद्योजकों के लिए नि:शुल्क उद्योजकता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 12 से 29 जून तक किया गया है। कार्यक्रम अंतर्गत व्यक्तित्व विकास, उद्योग संधी पर मार्गदर्शन, प्रकल्प रिपोर्ट बनाना, बाजार, कर्ज योजना जैसे कई विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे।
Created On :   5 Jun 2019 12:54 PM IST