गल्ला व्यापारी से मारपीट के बाद अपहरण

Kidnapping after beating a gall merchant
गल्ला व्यापारी से मारपीट के बाद अपहरण
- पुलिस देखकर व्यापारी को छोडकऱ भागे बदमाश, केस दर्ज गल्ला व्यापारी से मारपीट के बाद अपहरण

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मोरखा से गल्ला व्यापारी बुधवार को गांधीगंज खरीदी करने आया था। यहां व्यापारिक रंजिश और रुपए के लेनदेन को लेकर गांव के एक अन्य व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी व्यापारी को जबरन बाइक में बैठकर अपने साथ ले जा रहे थे। यातायात चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों को देख व्यापारी ने शोर मचाया तो आरोपी उसे वहीं छोडकऱ फरार हो गए। कुंडीपुरा पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी टीडी धार्वे ने बताया कि मोरखा निवासी महेश साहू और योगेश साहू दोनों गल्ला व्यापारी है। दोनों के बीच व्यापारिक प्रतिस्पर्धा भी है। महेश को योगेश से कुछ रुपए भी लेने है। बुधवार को योगेश का भाई ओमप्रकाश खरीदी करने गांधीगंज आया था। यहां महेश अपने साले सुनील साहू व अनिल साहू के साथ पहुंचा और ओमप्रकाश से रुपए की मांगकर विवाद करने लगा। विवाद के दौरान सुनील साहू ने आदतन अपराधी ऋषभ तिवारी और प्रिंस जावरकर को अपने साथियों के साथ बुला लिया। यहां सभी ने मिलकर ओमप्रकाश के साथ मारपीट की और उसका अपहरण कर लिया। यातायात थाने के समीप पुलिस देखकर प्रार्थी ने शोर मचाया तो आरोपी ओमप्रकाश को छोडकऱ फरार हो गए। पुलिस ने महेश साहू, सुनील साहू और अनिल साहू समेत 9 लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 365 के तहत मामला दर्ज किया है।
इमलीखेड़ा के पास धराएं बदमाश-
व्यापारी के अपहरण की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम भी एक्टिव हो गई थी। नागपुर रोड की ओर भागे आरोपियों का पीछाकर पुलिस ने इमलीखेड़ा के समीप कुछ आरोपियों को पकड़ा है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Created On :   5 May 2022 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story