छात्रा का अपहरण कर किया दैहिक शोषण -झाँसेबाज के चंगुल से लौटी छात्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

Kidnapping of a student, physical exploitation -  student returned from the clutches of the sniper, lodged a report
छात्रा का अपहरण कर किया दैहिक शोषण -झाँसेबाज के चंगुल से लौटी छात्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट 
छात्रा का अपहरण कर किया दैहिक शोषण -झाँसेबाज के चंगुल से लौटी छात्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा दसवीं की 18 वर्षीय छात्रा को अपने प्रेमजाल में फँसाकर आरोपी युवक ने उससे शादी करने का झाँसा दिया और अपने साथ भगा ले गया। आरोपी उसे कटनी ले गया और किराए का मकान लेकर करीब 1 माह तक उसे वहाँ कैद कर उसका दैहिक शोषण करता रहा। किसी तरह युवती उसके चंगुल से आजाद होकर वापस अपने घर लौटी और परिजनों को घटना से अवगत कराया, इसके बाद थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 
किराए के मकान में रहा एक माह
  सूत्रों के अनुसार परिजनों के साथ थाने पहुँची युवती ने पुलिस को  बताया कि क्षेत्र में रहने वाले राहुल बर्मन से करीब 3 साल पहले उसकी  जान पहचान हुई थी, उसके  बाद राहुल ने  प्यार का इजहार किया और शादी करने का झाँसा देते हुए, मैहर जाने के लिए युवती को राजी किया। वह 17 सितम्बर को युवती को मैहर ले जाने के लिए उसे घर से भगा ले गया और फिर कटनी ले जाकर एक किराए का मकान लेकर युवती के साथ रहने लगा और उसका दैहिक शोषण करता रहा। युवती ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। कथित प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने और धमकी दिए जाने के बाद वह किसी तरह वहाँ से भागकर अपने घर पनागर पहुँची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए उसने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   4 Nov 2019 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story