- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अपहरण कांड... पुराने कर्मचारी ने...
अपहरण कांड... पुराने कर्मचारी ने रचा था षडय़ंत्र - 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी परिजनों से

- पांच घंटे में पुलिस टीम ने बच्चे को अपहरणकर्ताओंं के चंगुल से छुड़ाया और छह आरोपियों को दबोचा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांदामेटा के बुटरिया बस्ती से एक बेकरी संचालक के 14 वर्षीय बेटे के गुरुवार रात अपहरण से हड़कंप मच गया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता के मोबाइल पर फोन कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस टीम संक्रिय हो गई थी। पुलिस टीम ने महज पांच घंटे में न सिर्फ बच्चे को अपहरणकर्ताओं की चंगुल से छुड़ाया, बल्कि छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अपहरण का षडय़ंत्र बेकरी के एक पुराने कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रचा था।
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 10.15 बजे सूचना मिली थी कि 14 वर्षीय बालक का अपहरण हुआ और अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रुपए की डिमांड की है। साइबर और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने बेकरी के एक पूर्व कर्मचारी ताहिर पिता नसरूद्दीन पठान से पूछताछ की। पूछताछ में मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने रावनवाड़ा के हिलटाप कॉलोनी के एक सूने आवास से बच्चे को खोज निकाला। इस अपराध में लिप्त चांटामेटा निवासी सेमी स्टोर वार्ड नम्बर दो निवासी 20 वर्षीय शिषिर उर्फ प्रिंस पिता दीपक गोठेल, 23 वर्षीय आकाश उर्फ अक्कू पिता हरिप्रसाद उईके, 19 वर्षीय सुंदर उर्फ गोला पिता भावीश सोनी, बुटरिया निवासी 21 वर्षीय सूरज पिता रवि सेंडे और वीरेन्द्र उर्फ चीकू पिता मुकेश बेलवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 364 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से एक चिडिय़ा मार पिस्टल, दो चाकू, एक मोबाइल और तीन बाइक जब्त की गई है।
एक आरोपी पूरे समय परिवार के साथ था-
अपहणकर्ताओं में से एक आरोपी सूरज बुटरिया का ही रहने वाला है। आरोपी पीडि़त परिवार का परिचित है। प्लानिंग के मुताबिक आरोपी सूरज घटना के वक्त से ही परिवार के साथ था। मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची तो पुलिस को भी गुमराह करता रहा। आरोपी पूरे समय परिवार और पुलिस पर नजर बनाए हुए था। ताहिर से पूछताछ में सामने आया कि सूरज भी इस षडय़ंत्र में शामिल है। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है।
शार्टकट से रुपए कमाने किया अपहरण-
कम समय में अधिक रुपए कमाने और अपने महंगे शौक पूरे करने बदमाशों ने अपहरण का प्लान बनाया था। अपहरण के वक्त बच्चे के पास उसकी मां का मोबाइल था। उसी मोबाइल से आरोपियों ने बच्चे के पिता को दो बार कॉल कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
Created On :   3 Oct 2020 6:33 PM IST