किसान रेल ने जून माह तक 7.9 लाख टन माल की ढुलाई की

Kisan Rail transported 7.9 lakh tonnes of goods till June
किसान रेल ने जून माह तक 7.9 लाख टन माल की ढुलाई की
लोकसभा किसान रेल ने जून माह तक 7.9 लाख टन माल की ढुलाई की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में बताया है कि किसान रेल योजना के तहत रेलवे ने 7 अगस्त 2020 से 30 जून 2022 तक लगभग 2359 किसान रेल सेवाओं का संचालन किया है। इसमें सबसे अधिक ट्रेनें 1838 महाराष्ट्र से चलाई गई। केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसदों के सवाल के लिखित जवाब में यह जनाकरी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 (30 जून तक) के दौरान क्रमश: 27.80 करोड़, 121.86 करोड़ और 4.0 करोड़ रुपये सब्सिडी दी गई। उन्होंने बताया कि इन वर्षों के दौरान किसान रेल ने जल्द खराब होने वाली वस्तुओं जैसे फलों और सब्जियों सहित लगभग 7.9 लाख टन वस्तुओं की ढुलाई की। 

Created On :   4 Aug 2022 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story