- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- किसान सभा ने जलाई बिजली अमेंडमेंट...
किसान सभा ने जलाई बिजली अमेंडमेंट बिल की होली
डिजिटल डेस्क, वर्धा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलकों से चर्चा किए बिना बिजली अमेंडमेंट बिल-2020 संसद में रखकर अन्याय किया है। इसके विरोध में किसान सभा की ओर से बुधवार को बिजली अमेंडमेंट बिल की होली जलायी गयी। किसान आंदोलन के दरम्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता, किसान प्रतिनिधि, कामगार संगठनों से चर्चा कर बिजली अमेंडमेंट बिल संसद में रखने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा किये बिना ही संसद में रखकर किसानों के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा के पास संसद में 2014 से बहुमत होने के कारण इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। अदानी को ऑस्ट्रेलिया में कोयला खदाने खरीदने के लिए मोदी के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 36 लाख करोड़ का कर्ज दिया गया। वहां का कोयला यहां के कोयले से चार गुना महंगा है। इसके कारण शासकीय बिजली कंपनियां वहां का कोयला लेने को तैयार नहीं हैं। इसके कारण बिजली अमेंडमेंट बिल के माध्यम से बिजली उद्योंगों का निजीकरण करने यह बिल लाया गया है। इस के कारण बिजली के उत्पादन का खर्च बढ़ेगा व बिजली महंगी होगी। इसका असर सामान्य जनता पर पड़ेगा। इसके कारण किसान सभा की ओर से देशभर में निषेध करने का आवाहन किया गया था। लिहाजा आयटक व महाराष्ट्र राज्य किसान सभा की ओर से आंदोलन कर बिजली बिल की होली जलायी गयी। किसान सभा की जिला सचिव व्दारका इमडवार, कार्याध्यक्ष सुरेश गोसावी, उपाध्यक्ष गजेंद्र सुरकार, मारोतराव इमडवार, अवदेश कुमार, विजया पावडे, जिलाध्यक्ष मनोहर पचारे, जिला सचिव वंदना कोलणकर, सोनाली पडोले, अरुणा नागोसे, विनायक नन्नोरे, गोदावरी राऊत के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया। आंदोलन में सैंकड़ों किसान व श्रमिक शामिल हुए थे।
Created On :   11 Aug 2022 6:32 PM IST