साइड न देने पर ट्रक चालक व कंडक्टर पर चाकू से हमला

Knife attack on truck driver and conductor for not giving side
साइड न देने पर ट्रक चालक व कंडक्टर पर चाकू से हमला
साइड न देने पर ट्रक चालक व कंडक्टर पर चाकू से हमला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र स्थित वेस्टलैंड लोहिया पुल के पास बीती रात पौने एक बजे के करीब साइड नहीं देने पर बाइक सवारों ने किसी तरह ट्रक को रोका और चालक व कंडक्टर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गये। घायलों ने बताया कि वे बिहार से मुर्गीदाना लेकर खमरिया स्थित एक पोल्ट्रीफार्म में आये थे और लौटते समय यह घटना हुई है। घायलों के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। 
सूत्रों के अनुसार घायलों को रांझी अस्पताल लाए जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को घायल प्रेमजीत संह कंडक्टर व चालक विजय प्रसाद निवासी बिहार ने बताया कि वे ट्रक क्रमांक बीआर 3 जीए 4435 में मुर्गीदाना लेकर फिनिक्स पोल्ट्री फार्म में आये थे। वहाँ दाना खाली करने के बाद खाना खाकर रात 12 बजे के करीब कटनी जाने के लिए निकले थे। खमरिया बाजार के पास पहुँचे तभी पीछे एक काली स्पलैंडर पर सवार 3 अज्ञात ट्रक के आगे पीछे हो रहे थे। लोहिया पुल के पास उन्होंने अपनी बाइक ट्रक के सामने खड़ी कर दी। जिसके बाद चालक ने ट्रक रोका और नीचे उतरा तभी तीनों आये और हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। घायलों की रिपोर्ट पर धारा  308, 323, 324, 34 के तहत मामला दर्ज कर हुलिया के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
 

Created On :   10 Jun 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story