- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- स्वामी विवेकानंद को जानो स्पर्धा...
स्वामी विवेकानंद को जानो स्पर्धा में पांढुर्ना की रैलिस ने देशभर में पाया तीसरा स्थान

राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में पांढुर्ना के सात विद्यार्थियों ने टॉप 25 में बनाई जगह
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। राष्ट्रीय सेवा व सांस्कृतिक संगठन हम फाउंडेशन भारत और विवेकानंद शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित हुई स्वामी विवेकानंद को जानो प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में पांढुर्ना के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। गुरुवार को स्पर्धा के प्रथम राउंड में सीनियर वर्ग का परिणाम जारी हुआ, जिसमें पांढुर्ना के सात विद्यार्थियों ने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई है, जिसमें पूरे देशभर में शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा नवमीं की छात्रा रैलिस पिता सिराज खान तीसरे और कक्षा 11वीं के छात्र धीरज अनिल नांदेकर पांचवें स्थान पर रहे। इनके साथ कक्षा 12वीं के राज सुनील चौधरी, कक्षा 11वीं के उदय गणपति गायधने, कक्षा नववीं की चांदनी टीकाराम पवार और अपर्णा अजय सोनी एवं कक्षा 11वीं के हिमांशु कैलास बालपांडे ने भी टॉप 25 में जगह बनाई।
Created On :   15 Jan 2021 6:38 PM IST