- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राज्य के पहले प्री-फेब्रिकेटेड...
राज्य के पहले प्री-फेब्रिकेटेड हास्पिटल की खासियत जानिए...

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिना सीमेंट, ईंट, कांक्रीट के फायबर और टीन की सामग्री से प्री-फेब्रिकेटेड हास्पिटल का निर्माण राज्य में पहली बार होने जा रहा है। तहसील के घाट-पेंढरी में राज्य का प्रथम प्री-फेब्रिकेटेड दवाखाना बनाया जाएगा। जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को जिलाधिकारी ने अनुमति दे दी है। इस इमारत में सीमेंट, ईंट तथा पत्थर का उपयोग नहीं होगा। आवश्यकता पड़ने पर इसे एक जगह से दूसरे जगह पर अासानी से स्थानांतरित किया जा सकेगा।
इस प्रकार मिली मंजूरी
जिले की सीमा पर बसे पारशिवनी तहसील का घाट-पेंढरी गांव शहर से काफी दूर है। परिसर में स्वास्थ्य सुविधा नहीं रहने से जिला परिषद की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था। वर्ष 2013 में नागपुर जिले के लिए 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंजूर किए गए, इसमें घाट-पेंढरी का समावेश है। पेंच व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत आने से भविष्य में गांव के पुनर्वास की योजना है। इसके चलते वन विभाग की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध कराने टालमटोल किया जा रहा था। नागरिकों की हो रही असुविधा का हल निकालने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई गई। जिलाधिकारी के इस्तक्षेप से वन विभाग की 3 एकड़ जमीन मिल गई। परंतु भविष्य में गांव का पुनर्वास होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमारत निर्माण पर होने वाला खर्च व्यर्थ जाने की आशंका बनी हुई थी। विकल्प की संभावना तलाशी गई। काफी माथापच्ची के बाद प्री-फेब्रिकेटेड इमारत का रास्ता नजर आया। सरकारी धन की व्यर्थ बर्बादी को बचाने के लिए वन विभाग से आवंटित की गई जमीन पर प्री-फेब्रिकेटेड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने के प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी है।
8 करोड़ निधि मंजूर
घाट-पेंढरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 8 करोड़ रुपए निधि मंजूर हुआ है। घाट-पेंढरी आैर सालेटोला गांव के 1200 नागरिकों को इस केंद्र से स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी।
यह सुविधा रहेगी
डॉक्टरों के केबिन, मरीजाें के लिए कमरे, औषधि केंद्र, डॉक्टर तथा कर्मचारियों के क्वार्टर आदि सभी सुविधाएं प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएगी।
क्या है प्री-फेब्रिकेटेड
प्री-फेब्रिकेटेड यानी स्थानांतरण के लिए सुविधाजनक इमारत। इसमें सीमेंट, ईंट, कांक्रीट का उपयोग नहीं किया जाएगा। फायबर और टीन की सामग्री का इसमें उपयोग होगा। अंदर के क्षेत्र का तापमान नहीं बढ़ेगा, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्थानांतरण की नौबत आने पर उसी सामग्री को खोलकर दूसरी जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा
Created On :   12 Jan 2018 2:06 PM IST