जानिए- नागपुर में सरकारी दफ्तरों के क्या हैं हाल, गेट पर लिखा- बाहरी लोगों अंदर आना मना है

Know - What is the condition of government offices in Nagpur
जानिए- नागपुर में सरकारी दफ्तरों के क्या हैं हाल, गेट पर लिखा- बाहरी लोगों अंदर आना मना है
जानिए- नागपुर में सरकारी दफ्तरों के क्या हैं हाल, गेट पर लिखा- बाहरी लोगों अंदर आना मना है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में सरकारी कार्यालय खुल रहे है। इसी कड़ी में शहर के केन्द्रीय कार्यालय भी खुल रहे है। कुछ कार्यालय पहले से ही खुल रहे है तो कुछ 10 फीसदी स्टॉफ के साथ खुलने लगे। विशेष बात यह है कि ज्यादातर कार्यालयों के बाहर लिखा था कि कोरोना के चलते बाहरी व्यक्तियों का आना मना है। इसके अतिरिक्त कुछ कार्यालय जैसे बुनकर सेवा केन्द्र में अंदर से लगा हुआ था लेकिन गेट खटखटाने पर किसी ने खोला नहीं। प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूराे का वर्क फ्रोम होम होने की वजह से गेट पर ताला लटका हुआ था। कुछ और कार्यालय में भी ताला लगा हुआ था।

Created On :   6 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story