जानिए, क्या है इंग्लैंड की जीत के लिए RSS के हवन का वायरल सच

Know, what is viral truth of RSSs Havan for Englands victory
जानिए, क्या है इंग्लैंड की जीत के लिए RSS के हवन का वायरल सच
जानिए, क्या है इंग्लैंड की जीत के लिए RSS के हवन का वायरल सच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हुई, जिसके तहत क्रिकेट में इंग्लैंड की जीत के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में हवन किया गया। दैनिक भास्कर ने जब इस पर संघ के विदर्भ प्रांत प्रचार प्रमुख नितीन सांबरे से बात की गई, तो उन्होंंने ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार कर दिया। जब्कि सोशल मीडिया पर वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड की जीत के लिए हवन जारी है। संघ ने इस खबर को एकदम निराधार बताया है। नितीन सांबरे ने कहा है कि संघ में किसी तरह का हवन नहीं हो रहा है। उन्होंने इस तरह की खबरों से बचने का आव्हान किया है। 

नागपुर डेली समाचार के नाम पर एक खबर सोशल मीडिया पर फैल रही है। उसमें हवन करते हुए कुछ लोगों के फोटो भी हैं। खबर में लिखा गया है कि 24 घंटे से संघ मुख्यालय में हवन चल रहा है। उसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी शामिल है। भारतीय टीम भले की विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन इंग्लैंड को लेकर संघ की काफी उत्सुकता है। खबर के अनुसार जिस तरह ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने के लिए मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में यज्ञ का आयोजन किया गया था। उसी तरह इंग्लैंड को विश्व कप विजेता बनाने के लए संघ मुख्यालय में हवन किया जा रहा है। 

हवन में सरसंंघचालक डॉ.मोहन भागवत, सहसरकार्यवाह भैयाजी जोशी और सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले उपस्थित है। खबर के साथ राज्य के एनसीपी नेता आर.वी पाटील का बयान व राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के ट्यूट का जिक्र किया गया है। एनसीपी नेता के हवाले से कहा गया है कि इंग्लैंड की सरपरस्ती का संघ का पुराना इतिहास रहा है। वीर सावरकर की माफी से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन के विरोध तक संघ ने हमेशा अंग्रेजों का साथ दिया । ऐसे में संघ द्वारा इंग्लैंड की जीत के लिए हवन करना कोई नई बात नहीं है। 

संघ की ओर से कहा गया है कि इस तरह की खबर फैलानेवालों पर संवाद माध्यमों को रोक लगानी चाहिए। फिलहाल आंध्रप्रदेश मेें संंघ प्रचारकों का सम्मेलन चल रहा है। सरसंघचालक सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी नागपुर में नहीं हैं। ऐसे में हवन का सवाल ही नहीं उठाता है। 

        

Created On :   15 July 2019 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story