जानिए नागपुर अधिवेशन में क्यों नहीं होगा प्रश्नकाल, एनसीपी ने दी सफाई

Know why the Question Hour will not be held in Nagpur session, NCP clarified
जानिए नागपुर अधिवेशन में क्यों नहीं होगा प्रश्नकाल, एनसीपी ने दी सफाई
जानिए नागपुर अधिवेशन में क्यों नहीं होगा प्रश्नकाल, एनसीपी ने दी सफाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी 16 दिसंबर से नागपुर में शुरु हो रहे विधानमंडल के शीतकालिन सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। ऐसा इस लिए हुआ है क्योंकि प्रश्नोत्तर के लिए विधायकों को अपने सवाल 30 दिन पहले विधानमंडल सचिवालय को देने पड़ते हैं, लेकिन इस बार राजनीतिक परिस्थतियों के चलते यह अवधि नहीं मिल सकी। यह बात राकांपा के मुख्य प्रवक्ता विधायक नवाब मलिक ने कही है। मलिक भाजपा विधायक व प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राम कदम के आरोपों का जवाब दे रहे थे। कदम ने कहा है कि यह सरकार विधायकों को सदन में सवाल भी नहीं पूछने दे रही। इस पर मलिक ने कहा कि राम कदम को नियमों की जानकारी नहीं है। मलिक ने कहा कि विधायक ध्यानाकर्षण (लक्ष्यवेधी) के माध्यम से सवाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विधानमंडल के कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। उन्होंने उस वक्त प्रश्नकाल न होने पर सवाल  नहीं उठाए थे। 

Created On :   14 Dec 2019 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story