जिले के आसपास के लगभग सभी जिलों के भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा देश के विभिन्न राज्यों से भक्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बुधवार को जस्टिस नितीन सामरे, मुंबई हाईकोर्ट के जस्टिस कार्नीस, नागपुर के एडिशनल जज कुलकर्णी, जस्टिस सपना जोशी, जज के.जे. रोही ने भी दर्शन किए। संस्थान के मार्गदर्शक चंद्रेशखर बावनकुले ने काफी मशक्कत कर मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाए, जिससे चारों ओर सुंदरता ही सुंदरता नजर आ रही है। कोराडी माता के इस मशहूर मंदिर के भव्य गर्भगृह में चांदी के पत्रों पर मनमोहक नक्काशी आकर्षक रोशनाई से जगमगा रहा है। भव्य विस्तारित सभागृह जिसे अत्यंत सुंदर तरीके से सजाया गया है जो देखते ही बनता है। मंदिर का विशाल दायरा धूप और बारिश से बचने भक्तों के लिए अलग-अलग वाटरप्रूफ मंडप, भव्य महाद्वार से दूरी से कतार में होने के बाद भी मां के सन्मुख का दर्शन होता है, यह एक विशेषता है। भक्तों को इससे सुखद आनंद मिल रहा है। गर्भगृह के भव्य प्रवेश द्वार, आम भक्तों की शिस्तबद्ध कतार एक ही कतार में महिला-पुरुष बच्चे बड़े शांति से मां के दर्शन का लाभ ले रहे हैं। संस्थान का उचित नियोजन भक्तों को सुखकारी हो रहा है। बेखौफ होकर बड़े हर्षाेल्लास के साथ मां के दर्शन लाखों भक्त कर रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि, भक्तों की बढ़ती तादाद को ध्यान में रख मंदिर प्रशासन ने सभी व्यापक इंतजाम किए हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Koradi - More than twenty five lakh devotees visited temple in five days
दैनिक भास्कर हिंदी: कोराड़ी - पांच दिनों में पच्चीस लाख से अधिक भक्तों ने किए माता के दर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अश्विन नवरात्र महोत्सव के दौरान कोराडी मंदिर में हर रोज भक्तों का जनसागर उमड़ रहा है। दिन-रात श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं। नागपुर से कोराडी तक जिधर देखो उधर जय माता दी का जयघोष हो रहा है। रविवार से प्रारंभ हुए महोत्सव के चलते कोराडी में पंढरपुर का स्वरूप नजर आ रहा है। पांच दिनों में पच्चीस लाख से अधिक भक्तों ने मां कोराडी वाली के दर्शन का लाभ लिया। इस दौरान कई विशिष्टों ने भी यहां आकर माथा टेका। अश्विन नवरात्र महोत्सव 29 सितंबर प्रतिपदा से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस रविवार अवकाश होने से तथा बुधवार चतुर्थी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती की छुटी होने से कोराडी में लाखों का जनसैलाब मां जगदंबा के दर्शन के लिए उमड़ा। मंदिर सुबह 4 बजे खुलता है तथा रात 2 बजे बंद होता है। केवल 24 घंटे में से 2 घंटे मंदिर बंद रहता है। फलस्वरूप रात-दिन भक्तों की लंबी कतार दर्शन के लिए लगी रहती है। जिधर देखो उधर जय माता दी की जयघोष गूंज रही है। भक्तों को भोजन, चाय, नाश्ता, शरबत, दूध, फल आदि अनेक खाद्य पदार्थाें का नागपुर से कोराडी तक जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था वितरण कर रही है। मानों कोराडी को पंढरपुर का स्वरूप प्राप्त हो गया है। नागपुर से कोराडी तक पूरी सड़कें भक्तों के वाहनों से खचाखच भरी हुई हैं।


दर्शन के लिए पांच सौ रुपए में वीआईपी पास लेकर एक दिन में पांच लोग वीआईपी गेट से दर्शन का लाभ तथा इक्कीस सौ रुपए में वीवीआईपी पास प्राप्त कर वीवीआईपी जो मंदिर के पिछवाड़े से बना है। स्वाइप कार्ड द्वारा आधुनिक तरीके से प्रवेश का लाभ दिया जा रहा है। मंदिर के समीप भव्य पार्किंग, सुसज्ज यंत्रणा, मंदिर पहुंच में कई मार्ग, भव्य शॉपिंग कॉम्पलेक्स, विशाल प्रसादालय पांच-पांच मिनट में बस, खुला-खुला वातावरण, कहीं से कहीं तक कोई भगदड़ नहीं, सभी सुचारु व्यवस्था, मेले में लगने वाले सभी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
संस्थान के मार्गदर्शक चंद्रशेखर बावनकुले के मार्गदर्शन में अध्यक्ष एड. मुकेश श्रीनारायण शर्मा, सचिव केशवराव फुलझेले, उपाध्यक्ष अजय विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष बाबूराव भोयर, सहसचिव सुशीला मंत्री, विश्वस्त एड. जी.डी. चन्ने, दयाराम तडस्कर, प्रेमलाल पटेल, अशोक खानोरकर, नंदूबाबू बजाज, दत्तू समरितकर, स्वामी निर्मलानंद महाराज, डा. नंदिनी त्रिपाठी, व्यवस्थापक पंकज चौधरी, गणेश राऊत, विक्की ठाकरे, चौबीस घंटे सेवा में लगे हैं। कोराडी ग्राम पंचायत, महादुला नप, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, बिजली विभाग, मंदिर प्रशासन तथा मेले से संबंधित सभी विभाग के आला अफसर तैनात हैं। चारों ओर भक्तों की भीड़, आकर्षक रोशनाई, जय मां कोराडी वाली की जयघोष गूंज रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भ पर मेहरबान सरकार : 8 हजार 407 करोड़ की लागत से कोराडी में पावर प्लांट
दैनिक भास्कर हिंदी: कोराडी में होगा हाइब्रिड एयरोबोट का निर्माण, रूसी कंपनी के सहयोग से होगा तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में अब नहीं दी जाएगी बलि
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्थित कोराडी तालाब के संवर्धन के लिए मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: नवरात्र में खुलेगा कोराड़ी मंदिर, भक्त कर सकेंगे श्री महालक्ष्मी जगदंबा के दर्शन