जिले के आसपास के लगभग सभी जिलों के भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा देश के विभिन्न राज्यों से भक्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बुधवार को जस्टिस नितीन सामरे, मुंबई हाईकोर्ट के जस्टिस कार्नीस, नागपुर के एडिशनल जज कुलकर्णी, जस्टिस सपना जोशी, जज के.जे. रोही ने भी दर्शन किए। संस्थान के मार्गदर्शक चंद्रेशखर बावनकुले ने काफी मशक्कत कर मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाए, जिससे चारों ओर सुंदरता ही सुंदरता नजर आ रही है। कोराडी माता के इस मशहूर मंदिर के भव्य गर्भगृह में चांदी के पत्रों पर मनमोहक नक्काशी आकर्षक रोशनाई से जगमगा रहा है। भव्य विस्तारित सभागृह जिसे अत्यंत सुंदर तरीके से सजाया गया है जो देखते ही बनता है। मंदिर का विशाल दायरा धूप और बारिश से बचने भक्तों के लिए अलग-अलग वाटरप्रूफ मंडप, भव्य महाद्वार से दूरी से कतार में होने के बाद भी मां के सन्मुख का दर्शन होता है, यह एक विशेषता है। भक्तों को इससे सुखद आनंद मिल रहा है। गर्भगृह के भव्य प्रवेश द्वार, आम भक्तों की शिस्तबद्ध कतार एक ही कतार में महिला-पुरुष बच्चे बड़े शांति से मां के दर्शन का लाभ ले रहे हैं। संस्थान का उचित नियोजन भक्तों को सुखकारी हो रहा है। बेखौफ होकर बड़े हर्षाेल्लास के साथ मां के दर्शन लाखों भक्त कर रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि, भक्तों की बढ़ती तादाद को ध्यान में रख मंदिर प्रशासन ने सभी व्यापक इंतजाम किए हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Koradi - More than twenty five lakh devotees visited temple in five days
दैनिक भास्कर हिंदी: कोराड़ी - पांच दिनों में पच्चीस लाख से अधिक भक्तों ने किए माता के दर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अश्विन नवरात्र महोत्सव के दौरान कोराडी मंदिर में हर रोज भक्तों का जनसागर उमड़ रहा है। दिन-रात श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं। नागपुर से कोराडी तक जिधर देखो उधर जय माता दी का जयघोष हो रहा है। रविवार से प्रारंभ हुए महोत्सव के चलते कोराडी में पंढरपुर का स्वरूप नजर आ रहा है। पांच दिनों में पच्चीस लाख से अधिक भक्तों ने मां कोराडी वाली के दर्शन का लाभ लिया। इस दौरान कई विशिष्टों ने भी यहां आकर माथा टेका। अश्विन नवरात्र महोत्सव 29 सितंबर प्रतिपदा से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस रविवार अवकाश होने से तथा बुधवार चतुर्थी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती की छुटी होने से कोराडी में लाखों का जनसैलाब मां जगदंबा के दर्शन के लिए उमड़ा। मंदिर सुबह 4 बजे खुलता है तथा रात 2 बजे बंद होता है। केवल 24 घंटे में से 2 घंटे मंदिर बंद रहता है। फलस्वरूप रात-दिन भक्तों की लंबी कतार दर्शन के लिए लगी रहती है। जिधर देखो उधर जय माता दी की जयघोष गूंज रही है। भक्तों को भोजन, चाय, नाश्ता, शरबत, दूध, फल आदि अनेक खाद्य पदार्थाें का नागपुर से कोराडी तक जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था वितरण कर रही है। मानों कोराडी को पंढरपुर का स्वरूप प्राप्त हो गया है। नागपुर से कोराडी तक पूरी सड़कें भक्तों के वाहनों से खचाखच भरी हुई हैं।


दर्शन के लिए पांच सौ रुपए में वीआईपी पास लेकर एक दिन में पांच लोग वीआईपी गेट से दर्शन का लाभ तथा इक्कीस सौ रुपए में वीवीआईपी पास प्राप्त कर वीवीआईपी जो मंदिर के पिछवाड़े से बना है। स्वाइप कार्ड द्वारा आधुनिक तरीके से प्रवेश का लाभ दिया जा रहा है। मंदिर के समीप भव्य पार्किंग, सुसज्ज यंत्रणा, मंदिर पहुंच में कई मार्ग, भव्य शॉपिंग कॉम्पलेक्स, विशाल प्रसादालय पांच-पांच मिनट में बस, खुला-खुला वातावरण, कहीं से कहीं तक कोई भगदड़ नहीं, सभी सुचारु व्यवस्था, मेले में लगने वाले सभी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
संस्थान के मार्गदर्शक चंद्रशेखर बावनकुले के मार्गदर्शन में अध्यक्ष एड. मुकेश श्रीनारायण शर्मा, सचिव केशवराव फुलझेले, उपाध्यक्ष अजय विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष बाबूराव भोयर, सहसचिव सुशीला मंत्री, विश्वस्त एड. जी.डी. चन्ने, दयाराम तडस्कर, प्रेमलाल पटेल, अशोक खानोरकर, नंदूबाबू बजाज, दत्तू समरितकर, स्वामी निर्मलानंद महाराज, डा. नंदिनी त्रिपाठी, व्यवस्थापक पंकज चौधरी, गणेश राऊत, विक्की ठाकरे, चौबीस घंटे सेवा में लगे हैं। कोराडी ग्राम पंचायत, महादुला नप, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, बिजली विभाग, मंदिर प्रशासन तथा मेले से संबंधित सभी विभाग के आला अफसर तैनात हैं। चारों ओर भक्तों की भीड़, आकर्षक रोशनाई, जय मां कोराडी वाली की जयघोष गूंज रही है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 303 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,100 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 मई 2022, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.35 अंक यानी कि 0.56% नीचे 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.40 अंक यानी कि 0.62% नीचे 16,025.80 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 49.35 अंकों की सामान्य बढ़त के साथ 34339.50 पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी तथा बढ़ती मुद्रास्फिति का प्रभाव पूरे विश्व के शेयर बाजारों में पड़ रहा है जिससे भारतीय शेयरों के लिए भी आकर्षण कम हो रहा है। इंडिया विक्स में 25.28 अंकों की बढ़त सूचकांकों के दिन के दौरान बड़े उतारचढ़ाव का कारण बना। क्षेत्र विशेष में अधिकांश नकारात्मक बंद हुए। निफ्टी आईटी तथा निफ्टी मीडिया 3 प्रतिशत से भी अधिक गिरे। निफ्टी फाइनेंसियल सर्विस में 0.68 प्रतिशत की बढ़त रही।
निफ्टी शेयरों में एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ में सर्वाधिक बढ़त रही। एशियन पेंट, अडानी पोर्ट तथा टेक महेंद्रा सबसे अधिक गिरे। ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 16200, उसके बाद 16300 पर है। पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15800 पर है। तकनीकी के रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न बनाया है जो मंदी के बने रहने का संकेत हैं। हमारा अनुमान है कि फ्यूचर ऑप्शन सौदे की मासिक कटान के दिन उतारचढ़ाव में और भी अधिक वृद्धि हो सकती है।
लघु अवधि के निवेशकों के लिए ट्रेंड के विरुद्ध ट्रेड करना लाभदायक नहीं होगा। सभी प्रमुख मूविंग एवरेज 16300 निफ्टी के ऊपर ही हैं। आरएसआई तथा स्टॉकिस्टिक दैनिक समयावधि में ओवेरसोल्ड क्षेत्र से बाहर आने को अभी भी संघर्ष के रहे हैं। निफ्टी का सपोर्ट 15800 है, तेजी में 16300 लघु अवधि में अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 288 अंक की बढ़त के साथ 54,340 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 16214 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भ पर मेहरबान सरकार : 8 हजार 407 करोड़ की लागत से कोराडी में पावर प्लांट
दैनिक भास्कर हिंदी: कोराडी में होगा हाइब्रिड एयरोबोट का निर्माण, रूसी कंपनी के सहयोग से होगा तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: कोराडी के महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में अब नहीं दी जाएगी बलि
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्थित कोराडी तालाब के संवर्धन के लिए मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: नवरात्र में खुलेगा कोराड़ी मंदिर, भक्त कर सकेंगे श्री महालक्ष्मी जगदंबा के दर्शन