कोटेदार ने आंगनबाड़ी में नौनिहालों के लिए दिया सड़ा व कीड़ेयुक्त गेहूं

Kotedar gave rotten and wormy wheat to the infants in Anganwadi
कोटेदार ने आंगनबाड़ी में नौनिहालों के लिए दिया सड़ा व कीड़ेयुक्त गेहूं
समूह ने उठाए सवाल तो कोटेदार ने कहा-जैसा आया वैसा दिया कोटेदार ने आंगनबाड़ी में नौनिहालों के लिए दिया सड़ा व कीड़ेयुक्त गेहूं

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शासन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों से गेहूं का आवंटन बंद कर गरीबों की थाली से रोटी पहले ही गायब कर दी गई है, अब आंगनबाडिय़ों में नौनिहालों के लिए सड़ा व कीड़ेयुक्त गेहूं की सप्लाई की जा रही है। जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत उधिया में संचालित तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए तीन दिन पहले दिया गया दो क्विंटल गेंहूं सड़ा हुआ है। फटी बोरियों में रखे गेहूं में पाई कीड़े लग चुके हैं। स्व सहायता समूह के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो कोटेदार ने जवाब दिया, कि जैसा आया वैसा दे रहा हूं, अपने घर से थोड़े ही लाकर दूंगा।

दो माह का एक साथ वितरण

उधिया में तीन आंगनबाड़ी संचालित हैं। जहां दर्ज 107 बच्चों के लिए हर महीने गेहूं आवंटित होना चाहिए। लेकिन 27 नवंबर को उधिया के कोटेदार लल्लू द्वारा अक्टूबर व नवंबर महीने का आवंटन एक साथ दिया वह भी ऐसा कि उसे मवेशी तक न खाएं। भोजन वितरण व्यवस्था में लगे समूह की महिलाओं ने बताया कि हर महीने समय पर कभी भी गेहूं व  राशन नहीं मिलता। उधारी में अनाज लेकर बच्चों को खिलाते हैं।

फूड अफसर ने कहा- खराब है तो बदल लें

उधिया में कोटेदार द्वारा आंगनबाड़ी के लिए वितरित किए गए खराब गेहूं के मामले में जब जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल से चर्चा की गई तो उन्होंने कोटेदार पर बजाय कार्रवाई करने के कहा-गेहूं खराब है तो कोटेदार के पास से बदल लें। जब बताया कि कोटेदार कहता है कि उसे खराब ही मिला तो अधिकारी बोले कि गोदाम से लाकर बदल लें।
 

Created On :   30 Nov 2022 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story