Delhi: कोरोना के खिलाफ लड़ाई, दिल्ली में 27 जून से होगा 'आकस्मिक सीरमीय सर्वे'

Kovid-19: Contingent serial survey to be held from 27th June in Delhi
Delhi: कोरोना के खिलाफ लड़ाई, दिल्ली में 27 जून से होगा 'आकस्मिक सीरमीय सर्वे'
Delhi: कोरोना के खिलाफ लड़ाई, दिल्ली में 27 जून से होगा 'आकस्मिक सीरमीय सर्वे'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलाव में बेतहाशा तेजी को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 27 जून से रोजाना 20,000 नमूनों की आकस्मिक सीरमीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। यह फैसला रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक में लिया गया।

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,000 नए मामले सामने आने और फिर 63 लोगों की मौत हो जाने के बाद यह बैठक इस हफ्ते तीसरी बार बुलाई गई। गृह मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि दिल्ली के लिए एक व्यापक नीति अपनाते हुए 27 जून से 10 जुलाई तक रोजाना 20 हजार लोगों की आकस्मिक सीरमीय जांच शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में पॉल कमिटी की सिफरिशों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बीते 14 जून को गठित डॉ. विनोद पॉल कमिटी ने सिफारिश की है कि कंटेनमेंट जोनों की रि-मैपिंग, संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्वारंटीन किए जाने जैसे नियमों का पाल सख्ती से कराया जाए।

 

Created On :   21 Jun 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story