कॉलेजों में कोविड सेंटर, बीडीएस व एमबीबीएस की परीक्षा स्थगित

Kovid Center, BDS and MBBS exams postponed in colleges
कॉलेजों में कोविड सेंटर, बीडीएस व एमबीबीएस की परीक्षा स्थगित
कॉलेजों में कोविड सेंटर, बीडीएस व एमबीबीएस की परीक्षा स्थगित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । फाइनल ईयर के मेडिकल, डेंटल और आयुष के यूजी-पीजी के छात्रों की परीक्षाएँ जल्द कराने के प्रयास में मेडिकल यूनिवर्सिटी के सामने कई तरह की बाधाएँ आ रही हैं। हालाँकि यह लॉकडाउन अवधि में यहाँ के अधिकारियों की कथित सक्रियता (वर्क फ्रॉम होम) के दावे की सच्चाई बताने के लिए काफी है कि दो बार परीक्षा का टाइम टेबल जारी करने के बाद अब फिर परीक्षाएँ स्थगित कर दी गईं हैं। संक्रमण  बढ़ता देख फाइनल ईयर के चिकित्सा छात्रों की परीक्षाएँ जल्द कराने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन अब यूनिवर्सिटी अपनी मैदानी मजबूरियाँ बताकर तारीख बढ़ाने के निर्णय को सही बता रही है। जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली डेंटल की यूजी-पीजी की फाइनल परीक्षाएँ आयोजित करने का टाइम टेबल 13 मई को जारी किया गया था, उस समय अधिकारियों का कहना था कि उनकी तैयारी पूरी है, लेकिन अब इस मामले में यूनिवर्सिटी व्यावहारिक बाधाओं का हवाला देकर परीक्षा स्थगित करना बता रही है। एक जून से शुरू हुए अनलॉक 1 के बाद यूनिवर्सिटी में कामकाज शुरू हुआ। परीक्षाएँ समय पर कराने की जब तैयारी शुरू हुई तो कॉलेजों और छात्रों की परेशानियों को अहमियत देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने की योजना बनी। इसी बीच परीक्षा नियंत्रक बदले जाने के बाद कुछ और व्यावहारिक परेशानियाँ आईं जिसके कारण यूनिवर्सिटी समय पर परीक्षाएँ नहीं करा पा रही है। मेडिकल, डेंटल के फाइनल ईयर की परीक्षाओं का टाइम टेबल तीसरी बार बदलने की नौबत आ गई है। 

Created On :   13 Jun 2020 8:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story