कोयलांचल में रेत के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच खींचतान

koylaanchal: Police and Administrative officers pull out of illegal sand trade
कोयलांचल में रेत के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच खींचतान
कोयलांचल में रेत के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच खींचतान

डिजिटल डेेस्क, परासिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध रेत के ट्रैक्टर को छुड़ाने में दर्जन भर अधिकारियों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। कोयलांचल में रेत के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच खींचतान मची है। ऐसा ही एक चर्चित मामला सामने आया है। पुलिस की टीम ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा तो लेकिन ट्रैक्टर को छुड़ाने पूरा प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया। महिला थाना प्रभारी के घर आरईएस की एक महिला अधिकारी ट्रैक्टर छुड़ाने पहुंच गई। उनके मोबाइल पर कुछ अधिकारियों के कॉल भी आए। थाना प्रभारी ने इस मामले को सार्वजनिक किया तो प्रशासनिक अधिकारी बचाव की मुद्रा में आ गए।

ये है मामला

रावनवाड़ा थाना प्रभारी नवोदिता सोनी ने 20 अगस्त को पेंच नदी के ग्राम ढाला स्थित घाट पर रेत भरते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ रेत चोरी के आरोप में धारा 379 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस के पास कई फोन आ चुके हैं इतना ही नही आरईएस विभाग की एसडीओ, एक महिला इंजीनियर और सरपंच पति ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी के घर तक पहुंच गए, लेकिन थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर छोडने से साफ इंकार कर दिया है। 

रेत उत्खनन पर है प्रतिबंध

बारिश के मौसम में लगभग 4 माह के लिए रेत उत्खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहता है। जो रेत खदानें शासन नीलाम करता है उन रेत खदानों से भी उत्खनन नहीं किया जा सकता। लेकिन इसके बावजूद कोयलांचल में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। 

सीईओ का फोन आया, एसडीओ घर पहुंची

पेंच नदी के घाट से पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पहले तो पंचायत की रॉयल्टी पुलिस को दिखाई गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो 23 अगस्त को थाना प्रभारी के पास किसी अनुराग मोदी नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने स्वयं को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बताया। इन साहब ने अपने रौबदार अंदाज में पहले मामले की जानकारी ली और जब थाना प्रभारी ने नदी से ट्रैक्टर पकडने की बात बताई तो अनुराग मोदी ने फोटोग्राफ भेजने की बात करके फोन काट दिया। इसके बाद 26 अगस्त को आरईएस परासिया की एसडीओ कविता पटवा, एक महिला इंजीनियर और सरपंच पति के साथ, थाना प्रभारी नवोदिता सोनी के घर पहुंच गई। एसडीओ ने नियम कानून बताकर ट्रैक्टर छोडने के लिए भी कहा लेकिन थाना प्रभारी ने इन जिम्मेदार अधिकारियों को भी चलता कर दिया है। 

Created On :   28 Aug 2017 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story