- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- किले की तरह तैयार हो रहा केपी...
किले की तरह तैयार हो रहा केपी मेट्रो स्टेशन, प्राचीन कला शैली का अद्भुत नमूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल सीताबर्डी किले के मुख्य प्रवेश द्वार के पास कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। यह रीच-2 के सीताबर्डी इंटरचेंज के बाद दूसरा स्टेशन है। स्टेशन कस्तूरचंद पार्क के पास इसे ऐतिहासिक गौरवशाली परंपरा की तरह ही बनाया जा रहा है। प्राचीन कला शैली के आधार पर बनाए जा रहे इस स्टेशन की इमारत किलानुमा होगी, जो बेहद आकर्षक होगी।
केंद्र बिंदु होगा
मेट्रो ट्रेन की दोनों ओर की पटरी बिछाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। यहां के प्लेटफार्म की लंबाई 95.25 मीटर निर्धारित की गई है। प्लेटफार्म निर्माण के साथ ही यात्री सुविधाओं संबंधी कार्य शुरू किए गए हैं। सीताबर्डी किले के करीब होने के कारण इसकी वास्तुकला किलानुमा बनाई जा रही है। के.पी. मेट्रो स्टेशन सीताबर्डी किला, विधान भवन, रिजर्व बैंक, आकाशवाणी, रेलवे स्टेशन के पश्चिमी द्वार के समीप होने से मेट्रो रेल यात्रियों के लिए केंद्र बिंदु होगा।
निजी वाहनों में मनमाना किराया वसूलने पर कसी जाएगी नकेल
शहर प्रादेशिक परिवहन विभाग ने निजी ट्रैवल्स वाहनों पर मनमाना किराए लेने पर अब कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग ने नागरिकों के लिए शिकायत करने ई-मेल अाईडी जारी की है। इस पर शिकायत भेजी जा सकती है। शिकायत मिलने पर ट्रैवल्स कंपनी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यातायात विभाग और बस संचालकों को किया सूचित
नागपुर प्रादेशिक परिवहन शासन निर्णयानुसार निजी ठेका यात्री वाहनों पर यात्रा शुल्क या किराया निर्धारित किया है। इस विषय पर 10 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में बैठक की गई थी, जिसमें यातायात पुलिस विभाग, परिवहन विभाग और बसधारक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत में सभी को यह सूचित किया गया कि निजी ठेका यात्री वाहन के निर्धारित किराए से अधिक किराया न लें। इस प्रकार की किसी भी शिकायत की जांच में यदि बस कंपनी दोषी पाई जाती है, तो उन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने नागरिकों और निजी ठेका वाहनों में यात्रा करने वालों की सुविधा और शिकायत करने के लिए मेल आईडी उपलब्ध कराई है। ज्यादा किराया वसूली की किसी भी तरह की शिकायत नागरिक सबूतों के साथ ई-मेल mh31@mahatranscom.in पर कर सकते हैं। शिकायत की जांच के बाद संबंधित वाहन मालिक या कपंनी पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
Created On :   17 Dec 2019 3:43 PM IST